August 22, 2025

विश्वअल्पसंख्यक अधिकार दिवस: CM धामी ने सराहनीय कार्य करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों किया सम्मानित

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आज विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस (World Minority Rights Day) पर सर्वे ऑफ इण्डिया देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

अनेकता में एकता भारत की विशिष्ट पहचान है

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का यह दिन भारत की अखण्डता और एकता के संरक्षण व संवर्धन हेतु हमारे मौलिक कर्तव्यों को याद करने का दिन है। अनेकता में एकता भारत की विशिष्ट पहचान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास की भावना से देश आगे बढ़ रहा है। अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण एवं उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनियों का किया अवलोकन

इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिनका अवलोकन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया तथा उनसे जुडी जानकारियां एकत्र की गई।

निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग सुविधा का किया शुभारंभ

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने अल्पसंख्यक छात्रों हेतु निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग सुविधा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। अल्पसंख्यक समाज के अधिकारों का संरक्षण सरकार की प्राथमिकता है।

मेधावी अल्पसंख्यक छात्राओं को किया सम्मानित 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों एवं मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया।