January 26, 2026

उत्तराखंड में मौसम ने बदला मिज़ाज, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। राज्य के कई पहाड़ी जिलों में देर रात से बर्फबारी शुरू हो गई है, जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण यह बदलाव आया है।चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताज़ा बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सुबह से ही बादल छाए रहे और हल्की से मध्यम बारिश हुई।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। खासकर चारधाम यात्रा मार्गों पर चलने वाले यात्रियों से सतर्क रहने को कहा गया है।प्रशासन ने भी सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। बिजली, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त रखने के लिए संबंधित विभागों को तैयार रहने को कहा गया है।