August 21, 2025

उत्तराखंड: एक और हत्याकांड, रामनगर में सनसनी का माहौल

नैनीताल जिले के रामनगर में कोतवाली की खताड़ी पुलिस चौकी के पीछे एक मकान में एक युवक की तार से गला घोट कर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार भास्कर पांडे पुत्र स्व. दिनेश चंद पांडे,  26 वर्ष, सेमलखलिया का रहने वाला था। वह रविवार रात को अपने दोस्त के यहां जाने की बात कह कर अपने घर से निकला था। खताड़ी पुलिस चौकी के पीछे एक मकान में वह एवं उसके 4 अन्य दोस्तों ने साथ में शराब पी। सोमवार सुबह पुलिस को खताड़ी चौकी के पीछे मकान में युवक का शव होने की सूचना मिली। आपस में किसी बात पर झगड़ा होने पर बाकी के 4 युवकों ने इस युवक की हत्या कर दी। युवक ICICI बैंक में काम करता था। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया हत्या आपसी विवाद में हुई है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करेगी।