August 21, 2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी राजपत्रित अधिकारियो तथा थाना प्रभारियों के साथ की गोष्ठी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा पुलिस लाईन देहरादून मे जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियो तथा थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों को अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए निम्नलिखित दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।

सभी थाना प्रभारी अपने कार्यों कि स्वयं समीक्षा करें, प्रत्येक दिन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों, इनामी अभियुक्तों, गैर जमानतीय वारंट, प्रार्थना पत्र आदि का निस्तारण करें।

शिकायत प्राप्त होने पर शीघ्र मौक़े पर पहुँचे, शिकायत का नियमानुसार निस्तारण करें।

भूमि सम्बंधित प्रकरणों में बिना जांच व मेरे आदेश के कोई अभियोग पंजीकृत नहीं किया जायेगा।

कल से अभियान चलाकर बाहर से आये हुये, व्यक्तियों का सत्यापन करें, संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें।

थाना व चौकी पर शिकायतकर्ता को रिसीविंग दी जाये। शिकायत को समयबद्ध निस्तारण करें।

मेरे द्वारा दिये गये आदेश निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें, लापरवाही पाये जाने पर विभागीय कार्यवाही कि जाएगी।

नशे के आदि व्यक्तियो को सप्ताह में 02 बार थाने बुलाकर काउंसिंलिंग कि जाये। उन पर निरंतर नजर रखी जाये।

एटीएम, बैंक, जेवेलेरी शॉप के आस पास घूमने वालो पर नजर रखी जाये, संदिग्ध व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही कि जाये।

दिनांक 1.12.22 से चलाये जा रहे वांछित इनामी अभियुक्तों व मफरूरो कि गिरफ्तारी कि जाये, इन पर इनाम कि धनराशि बढ़ाई जाये।

NDPS के अपराध में लिप्त मुख्य आरोपीयों कि गिरफ्तारी के प्रयास किये जाये। मैन सोर्स का पता लगाया जाये।

गुंडा act के अभियुक्तों के विरुद्ध जिला बदर व गैंगस्टर act के अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये, सम्पति अधिग्रहण करने कि कार्यवाही करें। गैंगस्टर के अभियुक्तों कि अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति का 03 माह में जानकारी करें, इस पर लापरवाही करने पर विभागीय कार्यवाही कि जाएगी।

अभियान चलाकर गौरा शक्ति aap के सभी महिलाओ को जानकरी दी जाये, इसका प्रभावी प्रचार प्रसार किया जाये।

पूर्व वर्षो के लंबित विवाचनाओ का शीघ्र निस्तारण किया जाये।

Cm पोर्टल में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण स्वयं थाना प्रभारी करें। इसमें किसी प्रकार कि लापरवाही अपेक्षित नहीं हे।

सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थानों से प्रत्येक दिवस 03 से 04 टीमें अलग अलग स्थानों पर भेजते हुए ठेली/रेडी/भिक्षावृत्ति/औजार बेचने वालों/सुनारो के यहां काम करने वालों/विभिन्न संस्थानों में कार्यरत मजदूरों व अन्य व्यक्तियों का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे।

महिला सम्बंधित पोक्सो व बलात्कार के अपराधों में 02 माह में आरोपपत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित करें। समयावधि में आरोप पत्र प्रेषित न करने पर विवेचक के विरुद्ध कार्यवाही कि जाएगी।

गंभीर अपराधों हत्या, लूट, डकैती आदि कि विवेचनाओ का निस्तारण समय से करें।

किसी भी प्रकार से अवैध खनन न होने पाये।

सम्मन, वारंट का निस्तारण शतप्रतिशत करें। इस पर किसी प्रकार कि लापरवाही ना कि जाये।

शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु so रानिपोखारी को, गैर जमानतीय वारंट कि तमिल हेतु ins डोईवाला व so चकराता को तथा कुर्की वारंट के तामिल के लिये ins पटेलनगर व प्रेमनगर को नगद पुरस्कार दिया गया।

उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक यातायात/नगर/ग्रामीण/अपराध , अपर पुलिस अधीक्षक दूरसंचार् तथा समस्त क्षेत्राधिकारी, नगर / देहात क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस लाईन देहरादून मे में उपस्थित रहकर गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया।