Rishabh Pant Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल हो गये थे। देहरादून के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में उनका इलाज चल रहा है। पंत की तबियत अभी ठीक बताई जा रही है। कल पंत की एमआरआई रिपोर्ट भी आ गई थी।उनके दिमाग और रीढ़ की हड्डी नोर्मल है।
DDCA निदेशक श्याम शर्मा ने दी जानकारी

दिल्ली एंड डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट एसोसियेशन (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई(ANI) को बताया है कि उनकी एक टीम ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की निगरानी के लिये देहरादून के मैक्स अस्पताल जा रही है, यदि आवश्यकता हुई तो हम उन्हें दिल्ली में स्थानांतरित कर देंगे। शर्मा ने बताया कि संभावना अधिक है कि हम उन्हें प्लास्टिक सर्जरी के लिये दिल्ली एयरलिफ्ट करेंगे।
फैन्स कर रहें हैं जल्द स्वस्थ होने की दुआएँ
ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी है, तो जाहिर है कि भारत ही नहीं अपितु पूरी दुनिया मे उनके करोड़ों फैन्स है, जोकि उनके एक्सीडेंट की खबर सुनकर उनको लेकर चिंतित हैं। उनके सभी फैन्स और शुभचिंतक ईश्वर से बस एक ही प्रार्थना कर रहे है कि ऋषभ पंत जल्द से जल्द स्वस्थ होकर एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मैदान में उतरे।
अनिल कपूर और अनुपम खैर ने जाना पंत का हाल
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर ने ऋषभ पंत से मुलाकात की है। दोनों ने पंत की सेहत का हाल जाना।

अनुपम खेर ने कहा कि हम पंत और उनकी मां से मिले. ऋषभ अब ठीक है। हम लोगों से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का अनुरोध करते हैं। वह एक फाइटर हैं, पूरे देश की दुआएं उनके साथ हैं। अनिल कपूर ने कहा, मैं ऋषभ पंत का फैन हूं इसलिए उनसे मिलने और उन्हें जानने आया हूं. वह मूड में है। हमें जो भी चिंता थी वह अब पूरी तरह से दूर हो गई है। अब ठीक है।
अनिल कपूर ने कहा, हमने उन्हें थोड़ा हंसाया। हम उनसे बॉलीवुड स्टार्स के तौर पर नहीं बल्कि दोस्तों के तौर पर मिलने गए थे। अनुपम खेर ने कहा, मुझे लगता है कि ऐसे समय में हमें मिलने जाना चाहिए। अस्पताल के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हम उनसे मिले। दोनों ही एक्टर्स ने सभी को धीरे गाड़ी चलाने की सलाह दी है।


More Stories
उत्तराखंड में सड़क निर्माण का काम तेज, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद श्रद्धालुओं की संख्या घटी, प्रशासन अलर्ट मोड पर
CM धामी ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का किया निरीक्षण, होमगार्ड्स स्वंयसेवकों के लिए की घोषणा