October 7, 2025

रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट: दून पोलिस और STF का शानदार काम,2 लाख का इनामी ‘विक्रम’ गिरफ्तार, मुठभेड़ में हुआ घायल

देहरादून: राजपुर रोड पर हुई डकैती में बड़ी कार्यवाही करते हुए एस० टी० एफ० और देहरादून पुलिस के संयुक्त प्रयास से दो लाख का ईनामी विक्रम को यूपी से हुआ गिरफ्तार कर लिया गया है।

देर रात विधिक कार्यवाही और हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस पर हमला करने पर हुआ घायल

जब देर रात गहन पूछताछ व कानूनी कार्यवाही के उपरांत हथियार की रिकवरी के लिए प्रेमनगर के जंगल एरिया में अभियुक्त को ले जाया गया तो उसने पुलिस पर रिकवरी की प्रक्रिया दौरान जानलेवा हमला कर दिया, जिसकी जबाबी कार्यवाही में संयुक्त टीम ने बचाव में किया फायर, बदमाश विक्रम के पैर में लगी गोली।

अभियुक्त विक्रम की निशादेही पर एक लोडेड पिस्टल की गई बरामद।

अब तक घटना व साजिश में शामिल आठ हो चुके है गिरफ्तार।