प्रेमनगर में छात्र पर धारदार हथियार से हमला करने के आरोपी के साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
यह था सारा मामला
प्रेमनगर क्षेत्र में डीएवी स्कूल के पास 10वीं के छात्र अंश के गले पर एक युवक ने धारदार हथियार से वार कर दिया था। नाजुक हालत में अंश को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया। इसके बाद अंश के पिता विक्की कुमार की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों प्रशांत परिहार और अनुपम जेटली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बताया गया कि प्रशांत परिहार ने अंश पर हमला किया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की लेकिन परिहार का पता नहीं चल सका।
एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि रविवार को अनुपम जेटली निवासी डीएलएफ फेज थ्री, गुड़गांव को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में अनुपम जेटली ने पुलिस को बताया कि परिहार उसका दोस्त है और वह पुरानी कार खरीदने बेचने का काम करता है। अनुपम जेटली ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया हुआ है। वह वर्तमान में एक कंपनी में वर्क फ्रॉम होम कर रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि शनिवार को परिहार, जेटली को लेकर डीएवी स्कूल के पास गया था। वहां अंश और उसके भाई आयुष को बुलाया गया लेकिन अंश ही बाहर आया था। यहां दोनों में लड़की के थप्पड़ मारने की बात को लेकर विवाद होने लगा। विवाद बढ़ा तो परिहार ने उसके गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिस पर अंश लहूलुहान होकर वहीं गिर गया।
More Stories
4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई: सचिव पशुपालन, अस्वस्थ घोड़े को यात्रा मार्ग में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी
उत्तराखंड में धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद जैसी गतिविधियों पर की जा रही है सख्त कार्रवाई – मुख्यमंत्री धामी
केंद्रीय गृह मंत्री के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक के बाद सीएम धामी ने ली उच्चस्तरीय बैठक; चारधाम यात्रा, राष्ट्रीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई जाए- मुख्यमंत्री