November 30, 2025

MDDA वीसी के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग पर चली जेसीबी, कई बीघा जमीन पर हुई कार्रवाई

देहरादून। एमडीडीए उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार जनपद में आज निम्न वादों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

1-शंकरपुर में वसीम एवं ओमप्रकाश द्वारा लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लॉटिंग कर ली गयी थी। प्रकरण में संयुक्त सचिव द्वारा उक्त के ध्वस्तीकरण के आदेश किये गए थे। आज सहायक अभियंता, अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता जितेंद्र मौर्या, युगांत रावत एवं सुपरवाइजर अजय श्रीवास्तव व अमरलाल भट्ट की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त छरबा लांघा रोड पर भी उपरोक्त टीम द्वारा कुलदीप एवं धीरेंद्र चौहान द्वारा 30 बीघा में की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कराया गया।

2-रानीपोखरी में इंदर सिंह पंवार ने 30 बीघा भूमि में अवैध प्लॉटिंग कर ली थी जिसे एसडीएम महोदया के आदेशानुसार आज सहायक अभियंता पीपी सिंह, अवर अभियंता हितेंद्र शर्मा, सुपरवाइजर प्यारेलाल जोशी की मौजूदगी में ध्वस्त कराया गया। एक अन्य प्रकरण में डोईवाला एसडीएम महोदया के आदेशुनसार उपरोक्त टीम के द्वारा क्षेत्र में 65 बीघा में हुई अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कराई गई।