January 26, 2026

केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद श्रद्धालुओं की संख्या घटी, प्रशासन अलर्ट मोड पर

केदारनाथ धाम क्षेत्र में लगातार हो रही बर्फबारी और ठंड बढ़ने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान केदारनाथ सहित आसपास के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई, जिससे तापमान शून्य से नीचे चला गया।मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आवागमन प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें और अनावश्यक जोखिम से बचें। पैदल मार्ग पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे SDRF और पुलिस बल को तैनात किया गया है।जिला प्रशासन के अनुसार केदारनाथ धाम में बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु रूप से चालू हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राहत एवं बचाव दल पूरी तरह सतर्क हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बर्फबारी और ठंड बढ़ने की संभावना जताई है।प्रशासन ने यात्रियों से गर्म कपड़े, आवश्यक दवाइयां और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।