हरिद्वार:- भारतीय संस्कृति में माँ का स्थान सर्वोपरि है, कहा जाता है कि भगवान स्वयं सभी के साथ खुद हर पल नहीं रह सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया। माँ जो अपने बच्चों की खुशी के लिए सब कुछ झेल लेती है, दुनिया की सारी मुसीबतों से लड़ जाती है। हम सभी एक भजन सुनते आए है कि “पूत कपूत सुने है, पर माता सुनी ना कुमाता।” परंतु हरिद्वार जिले की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला प्यार में ऐसी अंधी हुई की उसने माँ के लिए कही जाने वाली सारी बातों को गलत साबित करते हुए कुमाता होने का कार्य कर दिया, शायद यही कलयुग है।
दरअसल मामला हरिद्वार जिले की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां 3 बच्चों की मां के सिर प्यार का ऐसा भूत सवार हुआ कि महिला अपनी बेटी की शादी से कुछ दिन पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इतना ही नहीं महिला बेटी की शादी के लिए घर में खरीद कर रखे गए लाखों के जेवरात भी साथ में ले भागी।
बेटी की शादी से ठीक पहले किया यह काम
महिला के पति का पहले ही देहांत हो चुका है और उसके 3 बच्चे है। महिला का प्रेम प्रसंग क्षेत्र के ही एक युवक के साथ चल रहा था। महिला की बड़ी बेटी की 14 दिसंबर को शादी होने वाली है, घर में शादी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई और शादी के लिए खूब खरीदारी भी हुई थी। परंतु महिला शादी से पहले ही सारे जेवरात लेकर अपने प्रेमी के साथ लापता हो गयी। महिला के लापता होने के बाद परिवार के लोग सकते में आ गए और सारे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस जुटी है तलाश में
पुलिस ने जब संदिग्ध युवक के बारे में पड़ताल की तो पता चला कि युवक भी अपने घर से फरार है। घर से फरार होने वाले महिला और उसका प्रेमी दोनों एक ही फैक्ट्री में काम करते थे। मंगलौर पुलिस ने दोनों की खोज तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों को जल्द ही खोज निकाला जाएगा।
(डिस्क्लेमर: रिपोर्ट में जो कुछ भी कहा गया है वह सिर्फ इस घटना के संदर्भ में है। भारत फर्स्ट न्यूज सभी महिलाओं का ह्रदय से सम्मान करता है।)


More Stories
डीएम ने अधिकारियों से ही मांगी अतिक्रमण हटाने की समयसीमा; निर्धारित अवधि में एक्शन नही तो, कार्रवाई तय
मुख्यमंत्री धामी ने संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत के संविधान की उद्देशिका की दिलाई शपथ, अभियोजन विभाग की पत्रिका का किया विमोचन
संविधान की मूल भावना ही एमडीडीए की कार्यसंस्कृति का आधार – बंशीधर तिवारी