May 20, 2025

मुरादाबाद बड़ी खबर: महाठग गिरफ्तार,उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के हजारों लोगों से की थी 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी!

मुरादाबाद: चिटफंड कंपनी खोलकर यूपी और उत्तराखंड के बीस हजार लोगों से करीब सौ करोड़ रुपये ठगने वाले 25 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने लोगों से रकम जमा कराने के बाद अलग-अलग जनपदों में संपत्ति खरीदी थी।जिसे वह धीरे-धीरे ठिकाने लगा रहा था।

SP सिटी अखिलेश भदौरिया और CO सिविल लाइंस डॉ. अनूप यादव ने अजय यादव की गिरफ्तारी की जानकारी मीडिया को दी।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने शनिवार को बताया कि पकड़ा गया आरोपी अजय यादव छजलैट के ज्ञानपुर गांव निवासी है। आरोपी ने सिविल लाइंस के आशियाना कॉलोनी में 2015 में चिटफंड कंपनी खोली थी। जिसमें आरोपी ने एजेंटों के जरिये लोगों की रकम आरडी और एफडी स्कीम के तहत जमा कराई थी।

जिसमें लोगों को झांसा दिया गया था कि पांच साल में रकम दोगुनी हो जाएगी। आरोपी ने मुरादाबाद के अलावा अमरोहा, बिजनौर, गजरौला, गाजियाबाद, संभल, उत्तराखंड के काशीपुर, चमोली, हल्द्वानी समेत दर्जनों शहरों में दफ्तर खोले और लोगों से रकम जमा कराई। रकम लौटाने का वक्त आया तो आरोपी टाल मटोल करने लगा। रकम जमा करने वालों ने दबाव बनाया तो आरोपी उन्हें धमकाने लगा था।

महाठग अजय यादव का क्रिमिनल रिकॉर्ड

  • मु0अ0सं0- 445/2021 धारा 420/409/506 आईपीसी थाना सिविल लाईन्स, मुरादाबाद ।
  • मु0अ0सं0- 936/2021 धारा 420/409/504/506 आईपीसी थाना सिविल लाईन्स, मुरादाबाद ।
  • मु0अ0सं0- 425/2021 धारा 420/409/504/506 आईपीसी थाना सिविल लाईन्स, मुरादाबाद
  • मु0अ0सं0- 1023/2022 धारा 420/409/506 आईपीसी थाना सिविल लाईन्स मुरादाबाद।
  • मु0अ0सं0- 33/2021 धारा 420/409 आईपीसी थाना टनकपुर जिला चम्पावत उत्तराखंड
  • मु0अ0सं0- 23/2021 धारा 420/409 आईपीसी थाना चम्पावत जिला चम्पावत उत्तराखंड
  • मु0अ0सं0- 34/2021 धारा 420/409 आईपीसी थाना घनसाली जिला टिहरी उत्तराखंड
  • मु0अ0सं0- 493/2021 धारा 420/409/504/506 आईपीसी थाना रामनगर जिला नैनीताल उत्तराखंड
  • मु0अ0सं0- 16/2021 धारा 420/409 आईपीसी थाना लमगढा जिला अल्मोड़ा उत्तराखंड।
  • मु0अ0सं0- 29/2021 धारा 420/409 आईपीसी थाना कर्णप्रयाग जिला चमौली

शनिवार को पुलिस ने आरोपी अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिविल लाइंस अनूप सिंह ने बताया कि मुरादाबाद में दो हजार लोगों से करीब साढ़े सोलह करोड़ रुपये की ठगी की है। जबकि यूपी और उत्तराखंड में बीस हजार लोगों को आरोपी सौ करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं। शनिवार दोपहर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया।