Uttarakhand News: पौड़ी के बैजरो क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक ग्रामीणों के डर से नदी में छलांग लगाते नजर आ रहा है, जिसे बचाने के प्रयास भी किया जा रहा था। सीओ प्रेम लाल टम्टा ने वारयल वीडियो की पुष्टि की है।
सीओ प्रेम लाल टम्टा ने बताया कि, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, जिसमे गांव की एक युवती कुछ साल पहले दिल्ली गई थी। इस दौरान युवती वहां एक युवक के सम्पर्क में आई और दोनों का आपसी तालमेल बढ़ गया था, इसके बाद परिजन युवती को घर ले आये।
दिल्ली से एक प्रेमी अपने दोस्त के साथ प्रेमिका को लेने उत्तराखंड उसके गांव पहुंचा। बताया गया एक युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया। जबकि, दूसरा पहाड़ी की तरफ भागा, जहां से नीचे नदी में कूद गया। हालांकि, वह भी सुरक्षित है।
Source: social media viral video pic.twitter.com/ASNyLnD0DJ
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) November 8, 2022
वहीं जब युवक अपने दोस्त के साथ युवती को उसके गांव से भगाने के लिए पहुँचा और भगाने के जतन भी किये। लेकिन, आधे रास्ते मे ग्रामीणों ने युवक और उसके दोस्त को घेर लिया। इस पर युवक ने ग्रामीणों से बचने के लिए चट्टान से नदी में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि, इस दौरान युवक की जान बच गई। पुलिस ने युवती को परिजनो के सुपुर्द कर दिया। वहीं युवक वापस लौट गया है।
More Stories
मैक्स अस्पताल, देहरादून के डॉक्टरों ने 190 किलो वजन वाली 41 वर्षीय महिला को उन्नत बैरिएट्रिक सर्जरी के माध्यम से दी नई ज़िंदगी
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश, सचिव आपदा प्रबंधन एवं उपाध्यक्ष की जनपदों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर की चर्चा