Uttarakhand News: पौड़ी के बैजरो क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक ग्रामीणों के डर से नदी में छलांग लगाते नजर आ रहा है, जिसे बचाने के प्रयास भी किया जा रहा था। सीओ प्रेम लाल टम्टा ने वारयल वीडियो की पुष्टि की है।
सीओ प्रेम लाल टम्टा ने बताया कि, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, जिसमे गांव की एक युवती कुछ साल पहले दिल्ली गई थी। इस दौरान युवती वहां एक युवक के सम्पर्क में आई और दोनों का आपसी तालमेल बढ़ गया था, इसके बाद परिजन युवती को घर ले आये।
दिल्ली से एक प्रेमी अपने दोस्त के साथ प्रेमिका को लेने उत्तराखंड उसके गांव पहुंचा। बताया गया एक युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया। जबकि, दूसरा पहाड़ी की तरफ भागा, जहां से नीचे नदी में कूद गया। हालांकि, वह भी सुरक्षित है।
Source: social media viral video pic.twitter.com/ASNyLnD0DJ
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) November 8, 2022
वहीं जब युवक अपने दोस्त के साथ युवती को उसके गांव से भगाने के लिए पहुँचा और भगाने के जतन भी किये। लेकिन, आधे रास्ते मे ग्रामीणों ने युवक और उसके दोस्त को घेर लिया। इस पर युवक ने ग्रामीणों से बचने के लिए चट्टान से नदी में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि, इस दौरान युवक की जान बच गई। पुलिस ने युवती को परिजनो के सुपुर्द कर दिया। वहीं युवक वापस लौट गया है।


More Stories
उत्तराखंड में सड़क निर्माण का काम तेज, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद श्रद्धालुओं की संख्या घटी, प्रशासन अलर्ट मोड पर
CM धामी ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का किया निरीक्षण, होमगार्ड्स स्वंयसेवकों के लिए की घोषणा