हरिद्वार: सोशल मीडिया की दुनिया हम सभी को अपनों से और समाज की हकीकत से दूर करती जा रही है। आजकल लोग अपने आसपास के मित्रों और सगे संबधियों को छोड़कर एक ऐसी दुनिया मे अपने मित्र और साथी ढूँढने निकलते है, जोकि झूठ और फरेब से भरी हुई है। ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया पर सभी फरेबी और झूठे है,परंतु आजकल का माहौल इसी प्रकार के उदाहर प्रस्तुत कर रहा है, कि सोशल मीडिया पर धोखेबाज ज्यादा है।
एक ऐसा ही मामला हरिद्वार जिले के लक्सर से सामने आ रहा है, जहाँ एक व्यक्ती के साथ ऐसा धोखा हुआ कि उसका जीवन ही दुविधा में फंसा हुआ प्रतीत हो रहा है।
फेसबुक पर हुआ प्यार
लक्सर के एक व्यक्ति को लगभग एक वर्ष पूर्व हरियाणा निवासी एक युवती की फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी, जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया, उसके बाद दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हुआ तो वह प्यार पर जा पहुंचा। फिर उस युवती ने युवक को शादी का प्रस्ताव दिया और कहा कि उसने अपने माता पिता को शादी के लिए राजी भी कर लिया है। प्रेम में डूबे युवक ने भी अपने परिवार को जैसे तैसे कर के अपने परिवार को माना लिया।
लक्सर के मन्दिर में हुआ प्रेम विवाह
युवक के अनुसार जब दोनों के परिजन राजी हो गए तो दोनों ही परिवारों की रजामंदी और उपस्थिति में उन दोनों का विवाह लक्सर के हरे कृष्णा मन्दिर में पूरी रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुआ और युवक अपने सुनहरे भविष्य के सपने अपने दिल में संजोते हुए अपनी दुल्हन को लेकर अपने घर आ गया।
पत्नी के राज ने उड़ाए सभी के होश
पहले तो उस युवती ने युवक से जोकि उसका पति था, बीमारी का बहाना बनाते हुए अपने पति से दूरी बना कर रखी और पति भी अपनी पत्नी पर विस्वास करता रहा, परंतु जब उसको शक हुआ और युवक ने जब थोड़ी सकती से बात की तो उसको पता चला कि जिसे वह स्त्री समझ कर प्यार कर रहा था और शादी कर के अपने जीवन मे लेकर आया है, वह दरअसल एक किन्नर है। तब उसको ज्ञात हुआ कि उसको और उसके परिवार को उस किन्नर और उसके परिवार ने मिलकर धोखा दिया है। तब उसने किन्नर को उसके हरियाणा स्तिथ घर भेज दिया और उसको तलाक देने के लिये कहा।
तलाक के बदले मांगे 5 लाख रुपये
जब सारी हकीकत सामने आ गई और युवक ने तलाक मांगी तो किन्नर और उसके परिवार ने उससे 5 लाख की मांग की अन्यथा झूठे मुक़दमे में फंसाने की धमकी दी।
कोर्ट के आदेश से हुआ मुकदमा दर्ज
खुद को ठगा सा महसूस करते हुए युवक और उसके परिवार ने कोर्ट की शरण ली जिसके बाद कोर्ट के आदेश से पर लक्सर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि इस सन्दर्भ में हिसार के रामपुरा (हरियाणा) निवासी पवन गोयल, उसकी पत्नी निर्मला, पुत्री आरुषि उर्फ आशु, पुत्र अंकुर गोयल और पुत्रवधू शिवानी के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


More Stories
डीएम ने अधिकारियों से ही मांगी अतिक्रमण हटाने की समयसीमा; निर्धारित अवधि में एक्शन नही तो, कार्रवाई तय
मुख्यमंत्री धामी ने संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत के संविधान की उद्देशिका की दिलाई शपथ, अभियोजन विभाग की पत्रिका का किया विमोचन
संविधान की मूल भावना ही एमडीडीए की कार्यसंस्कृति का आधार – बंशीधर तिवारी