केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित ब्राह्मणों की बैठक केदारसभा के निवर्तमान अध्यक्ष विनोद प्रसाद शुक्ला की अध्यक्षता में आहूत की गई, जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई। कार्यकारिणी में ग्राम सभा चुन्नी के राजकुमार तिवारी को केदारसभा का नवनियुक्त अध्यक्ष जबकि खाट गांव के विष्णु कांत कुर्मांचली को उपाध्यक्ष व महामंत्री की जिम्मेदारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद तिवारी को सौंपी गई है।
केदारनाथ धाम की परंपरा के साथ समझोता नहीं: राजकुमार तिवारी
केदारनाथ आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित बैठक का शुभारंभ भगवान केदारनाथ के ध्यान तथा स्वस्तिवाचन से किया गया। इसके बाद तीर्थ पुरोहितों ने अपने-अपने विचार रखे और केदार सभा का महत्व तथा पुरोहितों की गरिमा पर विचार साझा किए। नवनियुक्त केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि तीर्थ पुरोहितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया जायेगा, किसी भी सूरत में केदारनाथ धाम की परम्परा के साथ छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार, शासन व प्रशासन के साथ ही मंदिर समिति को तीर्थ पुरोहितों को साथ लेकर केदारनाथ धाम में निर्माण कार्य को करवाना चाहिए,ऐसा नहीं किया गया तो तीर्थ पुरोहित समाज आंदोलन के लिए मजबूर हो जायेगा।
समस्याओं के समाधान के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि केदारनाथ धाम में छः माह देवता भगवान शंकर की पूजा करते हैं और छः माह तक मनुष्य भगवान शंकर की पूजा करते हैं, लेकिन आपदा के बाद से केदारनाथ धाम में शीतकाल के समय भी पुनर्निर्माण कार्य होने से परम्पराओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केदार धाम में परंपराओं का उल्लंघन हो रहा है, जिस पर मंदिर समिति का कोई ध्यान नहीं है, शीतकाल के समय देव पूजा में कोई विघ्न नहीं होना चाहिए। इन दिनों मंदिर के आस-पास लोगों का आना-जाना लगा हुआ है साथ ही ऋषिकेश में स्थित मंदिर समिति के प्रचार-प्रसार कार्यालय को बंद कर दिया गया है, जो बहुत गलत है। आगे उन्होंने बताया कि जल्द ही चारधाम महापंचायत का गठन भी हो जायेगा, इसके बाद सभी महापंचायत और केदारसभा के पदाधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगे और चारों धामों की समस्याओं और परम्पराओं को लेकर बातचीत की जाएगी और उनके समाधान का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।
More Stories
मैक्स अस्पताल, देहरादून के डॉक्टरों ने 190 किलो वजन वाली 41 वर्षीय महिला को उन्नत बैरिएट्रिक सर्जरी के माध्यम से दी नई ज़िंदगी
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश, सचिव आपदा प्रबंधन एवं उपाध्यक्ष की जनपदों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर की चर्चा