Haridwar: रानीपुर कोतवाली की पुलिस चौकी औद्योगिक क्षेत्र (गैस प्लांट) के पीछे नाले में 32 वर्षीय महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाने के बाद शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन पहचान नहीं हो पाई।
ऊपर न आए लाश, रेत के कट्टे से दबाया था शव
शव का मुंह नाले के अंदर की तरफ था और उसकी कमर पर रेत से भरा प्लास्टिक का कट्टा रखा हुआ था। पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गैस प्लांट चौकी के पीछे पुलिसकर्मियों के आवास बने हुए हैं। वहां से कुछ ही दूरी पर एक नाला है। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे राहगीरों ने नाले में शव पड़ा देख इसकी जानकारी पुलिस को दी। चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी और शव को बाहर निकलवाया। महिला की कमर के ऊपर रेत से भरा प्लास्टिक का कट्टा रखा हुआ था। मुंह नाले में अंदर की तरफ था। शव के पास ही एक पर्स मिला जिसमें से एक मोबाइल और एक कार्ड बरामद हुआ है। मोबाइल गीला होने के कारण बंद है। वहींकार्ड किसी कंपनी का प्रतीत हो रहा है लेकिन उस पर किसी का नाम नहीं लिखा है।
तत्काल मौक़े पर पहुचें आला अधिकारी
सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सदर बीएस चौहान, कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट तत्काल मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव पर किसी तरह के निशान नहीं हैं। गहनता से मामले की जांच की जा रही है।
एसएसपी ने दिए गहनता से जांच के निर्देश
एसएसपी अजय सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने जल्द इस पूरे मामले की स्थिति साफ करने के निर्देश दिए हैं। महिला नाले तक कैसी पहुंची और ये हत्या या फिर आत्महत्या है, पुलिस ने इन सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
मैक्स अस्पताल, देहरादून के डॉक्टरों ने 190 किलो वजन वाली 41 वर्षीय महिला को उन्नत बैरिएट्रिक सर्जरी के माध्यम से दी नई ज़िंदगी
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश, सचिव आपदा प्रबंधन एवं उपाध्यक्ष की जनपदों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर की चर्चा