August 21, 2025

कमर कस लो उत्तराखंड वालों, उत्तराखंड में शुरू होगी हाथी से जंगल सफारी

हर साल उत्तराखंड में देश विदेश से हजारों टूरिस्ट आते हैं, इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की योजना बना रही है। जंगल सफारी को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा राजाजी नैशनल पार्क के निदेशक की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय टीम तैयार की गयी है। यह कमेटी इस योजना के हर पहलू को परख कर रिपोर्ट पेश करेगी।टीम के द्वारा दिसंबर के पहले हफ्ते तक रिपोर्ट पेश कर दी जाएगी। दिसंबर में पेश की जाने वाली रिपोर्ट के बाद हाथी से जंगल सफारी की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।

राजाजी पार्क और जिम कार्बेट पार्क उत्तराखंड के प्रमुख फॉरेस्ट टूरिस्ट एरिया हैं, इन दोनों पर प्रदेश सरकार का विशेष ध्यान है। तेंदुआ, भालू, चीता समेत कई जंगली जानवरों से भरे राजाजी टाइगर रिजर्व में हाथियों का बाड़ा भी है। बाड़े में रखे गए हाथियों को महावत द्वारा प्रशिक्षित भी किया गया है। इन हाथियों को जंगल की सफारी के लिए प्रयोग किया जायेगा।

हाथी से जंगल सफारी को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा फैसला सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी की  रिपोर्ट पर निर्भर करता है। एक्सपर्ट टीम की ओर से आयी रिपोर्ट के आधार पर ही हाथी से जंगल सफारी करवाएगी उत्तराखंड सरकार।