December 22, 2024

Earthquake: उत्तरकाशी में भूकंप से डोली धरती, नेपाल में 4.1 तीव्रता का भूकंप

Earthquake in Uttarkashi: उत्तराखंड में रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप महसूस करते ही लोग घरों से बाहर आ गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड रही। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी।

इसके अलावा नेपाल में भी रविवार को देर रात 4.1 तीव्रता का भकूंप महसूस किया गया।

नेपाल में 4.5 तीव्रता का था भूकंप

नेपाल के भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, रात 10 बजकर 53 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 दर्ज की गई जिसका केंद्र काठमांडू के पश्चिम में 50 किलोमीटर दूर धाडिंग जिले में था। भूकंप काठमांडू और आसपास के जिलों में भी महसूस किया गया।

जान-माल की नहीं हुई कोई हानि 

गनीमत यह रहीं कि भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते जान माल की कोई हानी की खबर सामने नहीं आई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई कम होने के चलते झटके महसूस किए गए। हालांकि, संपत्ति के नुकसान या किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

एक महीने पहले भी आया था भूंकप

उत्तराखंड में एक महीने पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान भूकंप की तीव्रता ज्यादा होने के चलते लोगों में दहशत का माहौल बन गया था और लोग घरों से बाहर निकल आए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मैग्नीट्यूड नापी गई थी। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे नेपाल में था। वहीं, भारत में इसका केंद्र पिढ़ोरागढ़ था।