May 7, 2025

नशे का कारोबार करने वाले भस्मासुरों पर दून पुलिस का जोरदार प्रहार, 102.5 ग्राम स्मैक के साथ 2 गिरफ्तार

ध्यान रहे Team Bharat First News यँहा नशा कारोबारियों को भस्मासुर के नाम अलंकृत कर रही है, क्योकि यह लोग वह शैतान है जो हमारी युवा पीढ़ी और देश के भविष्य को भस्म करने का कार्य कर रहे है।

ड्रग फ्री देवभूमि के विजन के अन्तर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के निर्देशन में जनपद देहरादून में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा सभावाला क्षेत्र से 02 अभियुक्तों को लगभग 08 लाख रू0 कीमत की 102.5 ग्रा0 स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।
नाम पता अभियुक्त:
01 – अभियुक्त जसवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सिरमौर हि0प्र0
02 – अभियुक्त अतुल कुमार पुत्र अजीत सिंह निवासी सिरमौर हि0प्र0
बरामदगी माल
01 – अभियुक्त जसवीर सिंह – 51.25 ग्राम स्मैक
02 – अभियुक्त अतुल कुमार – 51.22 ग्राम स्मैक
03 – एक स्विफ्ट डिजायर नंबर: एचपी-17-एफ-9171 सफेद रंग
बरामद अवैध स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कुल अनुमानित कीमत लगभग 08 लाख रू0।

You may have missed