देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मंजुल सिंह माजिला अंतर किक्रेट टूर्नामेंट में खेले गए एकतरफा मुकाबले में दून किंग राइडर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दून चौंपियन को 77 रन से मात दी।
आज के मुख्य अतिथि सुमनलता शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट न केवल प्रतिभा को मंच देते हैं, बल्कि युवाओं में खेल भावना और अनुशासन भी विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जीत-हार से ऊपर उठकर पूरे मनोयोग से खेलें, यही असली खेल भावना है।
दून किंग राइडर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों ने बेहतरीन तालमेल दिखाया और अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दून किंग राइडर ने निर्धारित 20 ओवरों में 141 रन पर 8 विकेट का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज सुनील कुमार के 16 बॉल में 25 रन के आक्रामक शुरुआत के साथ ही टॉप और मध्य क्रम में साकेत पंत 28 बॉल में 25 रन, योगेश सेमवाल 20 बॉल में 21 रन, हिमांशु बरमोला 20 बॉल में 26 बनाकर रनों की गति को बनाए रखा और मजबूत स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून चौंपियन की टीम दून किंग राइडर की सटीक और तगड़ी गेंदबाजी के आगे टिक न पाई और मात्र 13.3 ओवर में 64 रन पर ढेर हो गई। उनके शीर्ष क्रम से लेकर निचले क्रम तक कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
मुकाबले के सबसे चमकदार खिलाड़ी रहे योगेश सेमवाल, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर दिया। उन्होंने 20 गेंदों पर 21 रन, जिसमें 2 चौके शामिल थे। गेंदबाजी में 3.3 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। योगेश की सटीक लाइन-लेंथ और आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम को निर्णायक बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
इस बड़ी जीत के साथ दून किंग राइडर ने प्रतियोगिता में अपनी स्थिति मजबूत की, जबकि दून चैंपियन को पहले ही चरण में बड़ा झटका लगा।
उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी, महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला, खेल संयोजक अभय सिंह कैंतुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर क्लब के संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मौ. असद, मनवर रावत, संदीप बडोला, रमन जायसवाल, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत आदि मौजूद रहे।


More Stories
उत्तराखंड में सड़क निर्माण का काम तेज, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद श्रद्धालुओं की संख्या घटी, प्रशासन अलर्ट मोड पर
CM धामी ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का किया निरीक्षण, होमगार्ड्स स्वंयसेवकों के लिए की घोषणा