देहरादून: पलटन बाजार देहरादून का पुराण और प्रसिद्ध बाजार है। अंग्रेजो के समय मे यह बाजार अस्तित्व में आया था। पलटन बाजार को देहरादून का दिल कहना भी गलत नही होगा। देहरादून की पहचान माना जाने वाला यह बाजार अब
बदलने वाला है।

स्मार्ट सिटी के तहत होगा सौन्दर्यकरण का कार्य
प्रधानमंत्री मोदी के स्मार्ट सिटी के सपनों की लिस्ट में देहरादून का भी नाम था, जिसको धरातल पर लाने के लिए पिछले कई वर्षों से काम चल रहा है। जिसको लेकर समय-समय पर कई विवाद भी होते रहे है। चाहें स्मार्ट सिटी के कार्यप्रणाली की बात हो या स्मार्ट सिटी के कार्यो की गुणवत्ता की बात हो पूर्व में कई विवाद हुए है, अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, स्मार्ट सिटी के तहत पलटन बाजार को एक जैसे रंग में रंगने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिसके तहत पलटन बाजार की दुकानों के टीन शेड और साइनबोर्ड भगवा रंग में रंगे जाने है। जिससे पूरा पलटन बाजार एक जैसा दिखे।
काँग्रेस को है भगवा रंग से परहेज
स्मार्ट सिटी के इस फैसले का काँग्रेस ने विरोध शुरू कर दिया है। काँग्रेस स्मार्ट सिटी के इस फैसले के पीछे का कारण भाजपा की ध्रुवीकरण की राजनीति को बता रही है। काँग्रेस का कहना है कि जानबूझकर भाजपा सामाजिक ताना बाना बिगाड़ने के लिए ऐसा कर रही है।
उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता को प्रकट करने वाला हो रंग
काँग्रेस प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि भाजपा जानबूझकर ऐसा कर रही है, स्मार्ट सिटी ने भाजपा सरकार के दबाब में ये फैसला लिया है। उनका कहना है कि बाजार का रंग ऐसा हो जिसमे उत्तराखंड की सभ्यता और संस्कृति झलकती हो।
हम यँहा आपको बताते चले कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने यह फैसला लेने से पहले बाजार के सभी व्यापारियों, व्यापारी नेताओं तथा सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी की सहमति से यह भगवा रंग निर्धारित किया है और इस दिशा मे कार्य भी प्रारंभ कर दिया है।


More Stories
उत्तराखंड में सड़क निर्माण का काम तेज, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद श्रद्धालुओं की संख्या घटी, प्रशासन अलर्ट मोड पर
CM धामी ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का किया निरीक्षण, होमगार्ड्स स्वंयसेवकों के लिए की घोषणा