देहरादून: थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा चोरी की गई 2 स्कूटी के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
6 दिन में चुराए थे 2 स्कूटर
दरअसल, थाना प्रेमनगर पर बनियावाला निवासी रमेश कुमार ने दिनाँक 16/01/23 को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उनकी स्कूटी UK07AL6456 को घर के बाहर से रात्रि में किसी अज्ञात ने चोरी कर ली है जिस पर तत्काल मु0अ0सं0-15/23 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अभी रमेश कुमार की स्कूटी को तलाश ही कर रही थी कि दिनाँक 22/01/23 को धनवंत सिंह निवासी प्रेमनगर द्वारा तहरीर दी कि उनकी स्कूटी UK07BH0264 को किसी अज्ञात ने चोरी कर ली है, जिस पर तत्काल मु0अ0सं0-19/23 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने दोनों मामलों को लिया गंभीरता से
थानाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र मे 6 दिन में ही 2 स्कूटर चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक टीम का गठन करते हुए, घटनास्थल का निरीक्षण कर, कई सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। साथ ही साथ पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए, मुखबिर की सूचना पर 23/01/23 को नंदा की चौकी से दौराने चैकिंग एक व्यक्ति को स्कूटी सहित पकड़ा जिसके कब्जे से स्कूटी एक्टिवा UK07AL6456 बरामद हुई एवं उक्त व्यक्ति की निशांदेही पर एक अन्य स्कूटी एक्टिवा UK07BH0264 बरामद हुयी।जिस पर अभियुक्त को चोरी की गयी स्कूटी सहित अंतर्गत धारा 379/411 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
नाम पता अभियुक्त
महेश कुमार पुत्र मंगू कुमार निवासी निकट SBI बैंक पंडितवाडी PS कैंट देहरादून उम्र 22 वर्ष
बरामदगी
1-स्कूटी ACTIVA UK07AL6456
2-स्कूटी ACTIVA UK07BH0264
पुलिस टीम
1-व0उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर
2-उ0नि0 संदीप कुमार
3-उ0नि0 जगमोहन सिंह
4-का0 नितिन
5-का0 चक्षु
6-का0 सतेन्द्र
More Stories
सिंधु जल संधि पर रोक पाकिस्तान को करारा जवाब – पुष्कर सिंह धामी
संस्कृत अकादमी समिति की 10वीं बैठक, युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में होंगे विशेष प्रयास
कश्मीरी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों और होस्टल संचालकों के साथ एसएसपी ने की बैठक, सोशल मीडिया पर भी रखी जा रही नजर