देहरादून: पुलिस द्वारा लगातर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। देहरादून पुलिस अपने पूरे बल से अपराधियों को ढूंढ-ढूंढ कर उनको उनकी सही जगह यानी जेल पहुँचा रही हैं। जिससे अपराधियों में डर का माहौल भी बन रहा है। विगत कुछ समय में नशे का कारोबार करने वाले राक्षसों के खिलाफ कई बड़ी-बड़ी कार्यवाहियों को देहरादून पुलिस ने अंजाम दिया है। फिर भी कुछ कुकर्मी ऐसे है, जो अपनी हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं है।
ऑनलाईन डिलिवरी के नाम पर शराब तस्करी
अपराधी भी नए-नए तरीकों से अपने कुकर्मो को अंजाम देने की कोशिश कर रहे है, परंतु वो य़ह भूल जाते है, कि अगर वो डाल-डाल है तो पुलिस पात-पात है। वो चाहे कितनी भी कोशिश कर ले पर वो पुलिस के चंगुल से बच कर नहीं निकल सकते। ऐसा ही एक मामला रानीपोखरी से सामने आया है, जहाँ 15.01.2023 की शाम को वाहन चेकिंग के दौरान थाना रानीपोखरी गेट के पास देहरादून से ऋषिकेश की तरफ आ रहे एक स्कूटी सवार को रोककर चेक किया गया, रोकने पर स्कूटी चालक द्वारा बताया गया कि वह ऑनलाइन सामान डिलीवरी का काम करता है, लेकिन जैसे ही बैग को खोल कर चेक किया गया,तो बैग में से अवैध अंग्रेजी शराब की 2 पेटी (96 पव्वे) बरामद किए गए इस व्यक्ति द्वारा पुलिस को चकमा देने की वजह से शराब तस्करी हेतु इस बैग का इस्तेमाल किया जा रहा था ।उक्त व्यक्ति को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- बालिस्टर पुत्र राजेंद्र शाह निवासी खैरा आजम थाना बैकुरपुर जिला गोपालगंज बिहार हाल निवासी प्रेमपुर माफी कौलागढ़ थाना कैंट देहरादून उम्र 26 वर्ष।
बरामदगी माल
1- 02 पेटी (96 पव्वे )अवैध अंग्रेजी शराब 8PM whisky
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक रघुबीर कप्रवान थाना रानीपोखरी
2- कॉन्स्टेबल वीर सिंह
3-कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र नेगी
More Stories
मैक्स अस्पताल, देहरादून के डॉक्टरों ने 190 किलो वजन वाली 41 वर्षीय महिला को उन्नत बैरिएट्रिक सर्जरी के माध्यम से दी नई ज़िंदगी
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश, सचिव आपदा प्रबंधन एवं उपाध्यक्ष की जनपदों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर की चर्चा