देहरादून: रायपुर पुलिस का ड्रग्स पर प्रहार, 02 लाख क़ीमत की 500 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को रायपुर पुलिस नें किया गिरफ्तार।
पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशन में ड्रग्स फ्री देवभूमि की परिकल्पना को साकार करने हेतु जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों के तस्करी व अवैध व्यापार करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिये सभी थाना प्रभारी को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
जिसके क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर कुन्दन राम द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04/01/23 को थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी/अवैध बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए उनकी जानकारी करने पर सूचना मिली कि हरीश सुयाल पुत्र राजेंद्र सुयाल निवासी शिव पुरम कॉलोनी नकरौंदा, उम्र 41 वर्ष, लाखामंडल से अवैध चरस लेने गया है। जिस पर अभियुक्त के आने जाने वाले मार्गो पर पुलिस बल नियुक्त करते हुए सतर्क दृष्टि रखी गई। जिसके परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त हरीश सुयाल को विवेक बिहार वालावाला के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 500 ग्राम चरस बरामद हुई। अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया कि वह यह चरस लाखामण्डल चकराता से लाया है और नशा करने वाले लड़कों को थोड़ी थोड़ी मात्र मे बेचता है, जिसकी अच्छी कीमत मिल जाती है। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में मे जेल भेजा गया।
थानाध्यक्ष कुन्दन राम ने 12 घंटे में ही किया था चोरी का खुलासा
थानाध्यक्ष कुन्दन राम की यह लगातार दूसरी बड़ी सफलता है, इससे पूर्व मात्र 12 घंटे के समय मे चोरी की एक बड़ी बारदात का खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया साथ ही चोरी हुआ शत प्रतिशत समान भी बरामद किया। यह थानाध्यक्ष कुन्दन राम के कुशल नेतृत्व और सतर्कता का ही परिणाम है कि आज नशे का कारोबार करने वाला एक भस्मासुर अपनी सही जगह जेल में पहुच गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
हरीश सुयाल पुत्र राजेंद्र सुयाल निवासी शिव पुरम कॉलोनी नकरौंदा, उम्र 41 वर्ष, थाना डोईवाला देहरादून।
बरामदगी
500 ग्राम अवैध चरस बरामद
(कीमत 02 लाख)
पुलिस टीम
1. टीम प्रभारी – so कुन्दन राम
2. Ssi आशीष रावत
3. Si राकेश पुंडीर
4.कॉन्स्टेबल किशनपाल
5.कांस्टेबल सौरव वालिया
6.कांस्टेबल संतोष
7.कॉन्स्टेबल दीप प्रकाश
More Stories
मैक्स अस्पताल, देहरादून के डॉक्टरों ने 190 किलो वजन वाली 41 वर्षीय महिला को उन्नत बैरिएट्रिक सर्जरी के माध्यम से दी नई ज़िंदगी
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश, सचिव आपदा प्रबंधन एवं उपाध्यक्ष की जनपदों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर की चर्चा