December 22, 2024

Dehradun: रायपुर थानाध्यक्ष कुन्दन राम का शानदार काम,दो अलग-अलग मामलों मे नशा कारोबारी गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस द्वारा मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पुलिस लगातार नशा कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दे रही है। वही रायपुर थानाध्यक्ष कुन्दन राम अपने नाम के अनुरूप ही देहरादून पुलिस को कुंदन सी चमक लगातार अपने कार्यो से दे रहे हैं।

इसी क्रम में रायपुर थानाध्यक्ष कुन्दन राम ने 2 बड़ी सफलता हासिल की है। जहाँ उन्होंने हरियाणा से गढ़वाल में तस्करी की जा रही अवैध शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया, वही 1 लाख की कीमत की स्मैक के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार कर फिर एक बार देहरादून पुलिस को अपनी पीठ थप थपाने का मौका दिया।

12 पेटी अवैध शराब के साथ किए 2 गिरफ्तार 

रायपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि एक सेंट्रो कार हरियाणा पानीपत से हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब लेकऱ आ रही है, जो देहरादून मालदेवता के रास्ते गढ़वाल को जाएगी। सूचना पर थानाध्यक्ष कुन्दन राम ने कल (30/01/23) की देर रात मालदेवता की ओर आने जाने वाले विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल नियुक्त कर चेकिंग अभियान चलाया गया व आने जाने वाले वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी गई। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा मालदेवता चौकी से 300 मीटर आगे महाराणा प्रताप चौक से होते हुये मालदेवता के रास्ते गढ़वाल को जा रही सैंटरो कार नंबर UA 07Q 6700 को पकड़ा लिया, जिसमे चालक सहित 02 व्यक्ति बैठे मिले। कार की गहनता से तलाशी लेने पर पीछे सीट के नीचे एक चेंबर से शराब का जखीरा बरामद हुआ। जिसमें हरियाणा ब्रांड की कुल 12 पेटी (136 बोतल) (88 बोतल रॉयल स्टैग 36 बोतल ब्लेंडर प्राइड, 12 बोतल मैकडॉवेल) बरामद हुयी। अवैध शराब के बारे में पूछताछ की तो दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि वें हरियाणा ब्रांड की शराब को पानीपत से खरीद के लाए हैं, जिसे वे गढ़वाल के पहाड़ी इलाकों में बेचने के लिए ले जा रहे थे। हरियाणा में शराब काफी सस्ती मिल जाती है, जिसकी पहाड़ में अच्छी-खासी कीमत मिल जाती है। दोनों व्यक्तियों से अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की गई हैं। अभियुक्त गणों के विरूद्ध थाना रायपुर पर मु0अ0सं0- 60/23 धारा 60 /72 (आबकारी अधिनियम) पंजीकृत किये गये है। गिरफ्तार लोगों में मंगल सिंह  पुत्र मातबर सिंह निवासी c-79 डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून एवं मदन सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी 358 विजयपुर हाथीबड़कला गोपीवाला अनारवाला देहरादून है। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

पुलिस चौपाल से एक लाख कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

दिनांक 29.1.23 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा प्रत्येक रविवार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया। उक्त तिथि को ही थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा अन्य स्थानों के अतरिक्त भगत सिंह कॉलोनी मे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सीनियर सिटीजन, सीएलजी मेंबर के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी को नशे के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस का सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया था। उक्त पुलिस चौपाल के आयोजन के परिणाम स्वरूप थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि रामलीला मैदान जैन प्लॉट रायपुर मे अक़्सर एक व्यक्ति स्मैक बेचने आया करता है। सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा एक टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना संकलित करते हुए दिनाँक 30.01.2023 को रामलीला मैदान जैन प्लॉट रायपुर से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 10 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अन्तराष्ट्रिय मार्किट में कीमत 100000/- रुपये आंकी गयी है। तस्कर मोहम्मद रजा पुत्र मोबिन निवासी जैन प्लाट निकट मस्जिद थाना रायपुर देहरादून के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिन्हें समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।