देहरादून: पुलिस ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर लोगों को डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलने वाले एक आरोपित को आगरा से गिरफ्तार किया है।
18 जनवरी को पीडित ने दी थी शिकायत
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय द्वारा प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गयी कि दिनांक 18-01-2023 को थाना कालसी पर वादी द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा पिछले दो माह से स्वंय को कुख्यात बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर फोन के माध्यम से वादी को डरा- धमकाकर वादी से 100000/- रू0 की रंगदारी वसूली गयी है। उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कालसी पर मु0अ0सं0: 02/23 धारा: 384/507 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने की तुरंत कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि थाना प्रभारी कालसी के नेतृत्व में टीम ने पीड़ित से पूछताछ की। जिसके आधार पर मिले मोबाइल नम्बरों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तो उक्त मोबाइल नम्बर मनोज नाम के व्यक्ति का निकला। उसकी वर्तमान लोकेशन आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र में पाई गई। टीम तत्काल आगरा के लिए रवाना हुई और मनोज कुमार को थाना रकाबगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मनोज कुमार ने बताया गया कि कुछ समय पूर्व उसे वादी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसके ए-वन कैटेगरी का ठेकेदार होने तथा उसके पास काफी पैसा होने की जानकारी होने पर मेरे द्वारा उसे बिश्नोई गैंग का सदस्य होने का भय दिखाकर उसे डरा धमकाकर रंगदारी वसूलने की योजना बनाई तथा योजना के मुताबिक उससे 01 लाख रू0 की रंगदारी वसूली।
आरोपी का बैंक खाता कराया फ्रिज
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि अभियुक्त को स्थानीय न्यायालय सीजेएम आगरा से ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया है, जिसे समय से माननीय न्यायालय देहरादून के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया जा रहा हैं। साथ ही साथ अभियुक्त मनोज कुमार के कथित बिश्नोई गैंग से संबंध के बारे में तथा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त मनोज द्वारा रंगदारी से वसूली गई धनराशि 100000 रू0 से संबंधित बैंक खाते को भी फ्रीज करा दिया गया है।
पुलिस टीम:-
1- श्री रविंद्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष कालसी
2- उ0नि0 नीरज कठैत
3- कां0 सुदेश कुमार, थाना कालसी जनपद देहरादून
4- कां0 सुनील, कां0 जितेंद्र चौधरी एसओजी ग्रामीण
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज की उच्च हिमालयी चिकित्सा सेवा का किया फ्लैग ऑफ
मुख्य सेवक संवाद के तहत सीएम ने स्टार्टअप संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, युवाओं से आह्वान : सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर राज्य में शुरू करें स्टार्टअप
आउटसोर्स कर्मियों से जुड़े फैसले के विरोध के बाद सीएस ने स्थिति स्पष्ट की, कार्यरत अस्थायी/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवाओं पर नहीं पड़ेगा असर