नोट: नशे का कारोबार करने वाले लोगों को हम “भस्मासुर” इसलिए बोलते है, क्योंकि ये इंसान नहीं राक्षस ही है,जो हमारे देश के युवाओं के भविष्य को भस्म करने का काम कर रहे हैं।
देहरादून: पुलिस को यहां बड़ी सफ़लता हाथ लगी है, रायपुर थाना पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वाले 2 मैंन पैडलर गिरफ्तार किए गए है। जिनके पास से 1.5 किलो चरस भी बरामद की गई है।

7.5 लाख क़ीमत की है चरस
सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल जोशी ने बताया कि रायपुर थाने में नशा करने वाले युवकों की काउंसलिंग के दौरान पता चला कि कुछ बड़े तस्कर उत्तरकाशी, बड़कोट से चरस की तस्करी देहरादून में करते है। जिसके बाद थानाध्यक्ष कुन्दन राम द्वारा टीम का गठन करते हुए उनकी जानकारी जुटाई गई और विगत रात 2 मुख्य तस्करों को 1.5 किलो चरस के साथ शांति विहार तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद चरस की कीमत 7.5 लाख के करीब बताई जा रही है।
पुलिस से बचने के लिए करते थे whatsapp call का प्रयोग
पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उनके द्धारा अपने क्षेत्र में भांग की खेती की जाती है,जिससे चरस स्वंय तैयार कर उसे देहरादून में कई स्थानों पर सप्लाई की जाती है। पुलिस से बचने के लिये उनके द्धारा व्हाटसप कॉल का प्रयोग किया जाता है, साथ ही खरीदने वाले व्यक्ति को अपनी जानकारी नहीं दी जाती है। ग्राहकों को उनके द्धारा स्वय सम्पर्क किया जाता है एंव ग्राहकों को अपने आने रूकने के स्थान अपना मूल मोबाईल नम्बर की जानकारी नहीं दी जाती है। देहरादून में चरस की बहुत अच्छी मांग है, जिसके एवज में उन्हे कई गुना कीमत आसानी से मिल जाती है।वे वस्तीयों में मजदूरो एवं नशा करने वालों को बेचते है व खेती का काम करते है।
गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- सुरेश पंवार पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम पिडंकी पो0 हनुमान चटटी, थाना बडकोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र- 26 वर्ष
2- विपिन सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम निशनी पो0 हनुमानचटटी, थाना वडकोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 33 वर्ष
बरामदगी :-
01- 01 किलो 500 ग्राम (डेढ किलोग्राम )चरस (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत साढे सात लाख रुपये )
पुलिस टीम :-
01- श्री अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी नेहरुकोलोनी
02- श्री कुन्दन राम, थानाध्यक्ष रायपुर
03- व0उ0नि0 आशीष सिंह रावत
04- Si राजीव धारीवाल, चौकी प्रभारी मालदेवता
05- कांस्टेबल दीप प्रकाश
06 -कानि0 संतोष कुमार
07- कानि0 किशनपाल
08-कानि0 अरविन्द
09 कानि0 किरन कुमार SOG


More Stories
उत्तराखंड में सड़क निर्माण का काम तेज, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद श्रद्धालुओं की संख्या घटी, प्रशासन अलर्ट मोड पर
CM धामी ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का किया निरीक्षण, होमगार्ड्स स्वंयसेवकों के लिए की घोषणा