August 22, 2025

Dehradun: देहरादून पुलिस ने दिया नववर्ष का तोहफा, चोरी हुए 252 मोबाईल बरामद कर,लौटाये

देहरादून: पुलिस ने मोबाइल की बड़ी रिकवरी की है। उत्तराखंड सहित दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार के रहने वालों के फोन भी बरामद किए गए हैं। इन फोन की कीमत 50 लाख से ज्यादा है। पुलिस ने 252 लोगों को उनके खोए फोन लौटाए। इतने लंबे समय बाद अपने फोन पाकर लोगों के चेहरे खिल गए।

डीआईजी/ एसएसपी ने स्वयं किए मोबाइल सुपुर्द 

सोमवार को डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने अपने हाथों से लोगों को उनके खोए मोबाइल सौंपे। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय की एसओजी टीम और जिले की साइबर क्राइम सेल की ओर से संयुक्त रिकवरी की गई। चोरी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम को दस हजार का इनाम दिया गया। इनामी शहबाज को यूपी के जिला बिजनौर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से चांदी की चैन भी बरामद हुई है।