August 21, 2025

Dehradun: कमरे में मिलीं प्रेमी-प्रेमिका की लाश, जहरीले इंजेक्शन से की दोनों ने आत्महत्या! पुलिस जाँच में जुटी

देहरादून: धर्मपुर में एक मकान में एक युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली। दोनों के शव कमरे में पड़े मिले। घटना धर्मपुर कब्रिस्तान वाली गली की है। मृतकों की पहचान राहुल पुत्र शिवप्रसाद निवासी धर्मपुर और शिल्पा पुत्री मनोज थापा निवासी भगत सिंह कॉलोनी के रूप में हुई है।

जब खुला कमरे का दरबाजा तो उड़ गए सबके होश 

आज सोमवार सुबह राहुल ने जब दरवाजा नहीं खोला तो घरवालों को चिंता हुई। काफी खटखटाने के बाद भी कोई उत्तर नहीं आया। घरवालों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर चौंक गए। अंदर एक लड़की का शव भी पड़ा हुआ था।बताया जा रहा है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड किया है।

कुछ समय पहले शिल्पा की हुई थी शादी

25 वर्षीय राहुल मैक्स हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन का काम करता था। वहीं उसकी शिल्पा के साथ चार- पांच साल से दोस्ती थी। कुछ समय पहले शिल्पा की शादी हुई थी। राहुल अविवाहित था।रविवार देर रात राहुल शिल्पा को लेकर अपने घर पहुंचा और दोनों ने जहर का इंजेक्शन लगा लिया। सुबह जब राहुल ने दरवाजा नहीं खोला तो परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो दोनों के शव बिस्तर पर पड़े थे। पुलिस को मौके से इंजेक्शन व जहर की शीशी बरामद हुई है। वहीं आत्‍महत्‍या करने से पहले राहुल ने अपने व्‍हाट्सअप स्टेटस पर ‘बाय सबको’ लिखा था।

महिला का है 4 साल का बच्चा 

मृतक शिल्पा थापा का मायका व ससुराल भगत सिंह कॉलोनी में है। उसका चार साल का बच्चा भी है। उसका पति नगर निगम में ड्राइवर का काम करता है। पुलिस के मुताबिक वह इन दिनों अपने मायके आई हुई थी। रविवार रात को वह कब राहुल के साथ गई स्वजनों को इसका पता नहीं चल सका। सुबह जब उन्हें फोन आया तभी घटना का पता चला।