देहरादून: बेरोजगारी का आलम ऐसा है कि इंसान एक सरकारी नौकरी पाने के लिए अपना सबकुछ लुटाने को भी तैयार हो जाता है। जिसका फायदा कई जालसाज और अपराधी लोग उठा लेते है और फिर सामने आती है कभी हाकम सिंह जैसी और जगह जगह से ठगी की ख़बरें। ऐसा ही एक मामला देहरादून के नेहरू कालोनी थाने से सामने आया है, जहाँ जालसाज ने एमडीडीए कॉलोनी निवासी व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने सिक्योरिटी की बात कहकर यह रकम ली। पीड़ित की तहरीर पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा के मुताबिक धोखाधड़ी को लेकर जयशरण भट्ट निवासी एमडीडीए कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी ने रमेश गडोयी निवासी जाखणीधार, टिहरी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि अगस्त 2021 में उसे रमेश मिला,उसने बताया कि उसकी सचिवालय और टीएचडीसी में अच्छी जान पहचान है। दोनों में से किसी भी विभाग में नौकरी का झांसा दिया। पीड़ित की पत्नी ने अंग्रेजी में एमए किया हुआ है। वह बेराजगार है।रमेश ने पत्नी को नौकरी पर लगाने का झांसा दिया। कहा कि इसके लिए दो लाख रुपये बतौर सिक्योरिटी देने होंगे। पीड़ित ने अलग-अलग तिथियों पर उसके खाते में रकम ट्रांसफर कर दी। आरोप है कि इसके बाद पीड़ित को चक्कर कटाने शुरू कर दिए गए। नौकरी नहीं मिलने पर रकम वापस मांगी तो गाली-गलौच करते हुए धमकी दी गई। लंबे समय से परेशान पीड़ित ने नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


More Stories
डीएम ने अधिकारियों से ही मांगी अतिक्रमण हटाने की समयसीमा; निर्धारित अवधि में एक्शन नही तो, कार्रवाई तय
मुख्यमंत्री धामी ने संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत के संविधान की उद्देशिका की दिलाई शपथ, अभियोजन विभाग की पत्रिका का किया विमोचन
संविधान की मूल भावना ही एमडीडीए की कार्यसंस्कृति का आधार – बंशीधर तिवारी