April 28, 2025

Dehradun (बड़ी खबर): रायपुर थानाध्यक्ष कुन्दन राम की बड़ी कार्यवाही, 50 मकान मालिकों पर लगाया 5 लाख का जुर्माना

देहरादून: यदि आपने भी अपने मकान में किराएदार रखे हुए है, तो सावधान हो जाइए आपकी छोटी सी लापरवाही आपको बहुत भारी पड़ सकती है और आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। किराएदार रखते समय उसका पुलिस द्वारा सत्यापन कराना आपकी अपनी सुरक्षा की दृष्टि से अतिआवश्यक होता है और आप यदि ऐसा नहीं करते है, तो पुलिस ऐक्ट के अंतर्गत आपका चालान किया जा सकता है।

देहरादून पुलिस चला रही है सत्यापन अभियान 

दरअसल, जिले के एसएसपी के आदेशानुसार बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड में निवास करने वाले मजदूर, रेडी, ठेली लगाने वाले तथा किराएदारो का सत्यापन कर संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हो रही है, ताकि जिले में अपराध मुक्त वातावरण स्थापित किया जा सके।

रायपुर थानाध्यक्ष ने काटे 50 मकान मालिकों के 5 लाख के चालान 

इसीक्रम में रायपुर थानाध्यक्ष कुन्दन राम ने आज सत्यापन हेतु 04 पुलिस टीम गठित की, सभी टीमों को भली भाति ब्रीफ कर सत्यापन फॉर्म उपलब्ध कराए। पुलिस टीम द्वारा प्रातः 6:00 बजे से अधोइवाला एमडीडीए कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, जैन प्लाट, बानी बिहार, शिवाजी एनक्लेव आदि क्षेत्रों निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों आदि 600 परिवारों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान किरायेदारों का सत्यापन ना कराए जाने पर 50 मकान मालिकों का चालान पुलिस एक्ट मे किया गया तथा उन पर 500000/- रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया।

2 दिन पूर्व ही दे दी गई थी जानकारी 

थानाध्यक्ष कुन्दन राम द्वारा बताया गया कि सत्यापन की इस कार्यवाही से पूर्व सभी मकान मालिकों को दो दिवस तक लगातार एलाउंस कर सूचित किया गया था कि अपने किरदारों का सत्यापन कराये। फिर भी जिन मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था, उनके विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही की गयी। क्षेत्रीय जनता द्वारा पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा की गई।

यह रहे पुलिस टीम में शामिल 

टीम प्रभारी-

  • so कुन्दन राम

शिवलोक कॉलोनी/ वाणी बिहार

  • उ.नि. राजीव धारीवाल
  • उ.नि. तेजपाल सिह
  • का.1648 रँजीत
  • का.1300 प्रदीप
  • का.1199 प्रम़ोद
  • का.1086 धीरेंद्र

चीता मालदेवता दिन कर्मचारीगण

  • हे0का0 302 प्रदीप
  • दका.1584 शाहिद जमाल
  • का.294 राजीव

जैन प्लॉट

  • उ.नि राजेश असवाल
  • म.उ.नि. मोनिका मनराल
  • है.का.249 ताजवर सिह
  • का.157 आशीष नेगी
  • हो.गा.विशाल
  • का.220 मनोज
  • का.1710 हिमाँशु

भगत सिंह कॉलोनी

  • उ.नि. रविंदर सिंह नेगी
  • म.उ.नि.मालिनी
  • का.1510 विनोद
  • का.1646 दिनेश
  • का.1731 हेमराज
  • का.1210 दीपक
  • का.1387 पवन

एमडीडीए कॉलोनी अधोईवाला

  • उ.नि.नवीन जोशी
  • म.उ.नि.भावना
  • का.437 मुकेश
  • हे.का.283 भारत गुसाई
  • का.1700 राजेश रावत
  • का.445 वेद प्रकाश
  • का.1461 राजेश रावत

थाना मोबाइल

  • व.उ.नि. आशीष रावत
  • का.1012 रोबिन रमोला
  • का.492 चैन सिह
  • का.413 कृष्णा परिहार

You may have missed