देहरादून: कांग्रेस के शासनकाल में हुई दारोगा भर्ती के प्रकरण पर लगातार ग्रहण लगता जा रहा है। अब फर्जीवाड़े के साथ-साथ कई दारोगाओं की हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट भी अवैध पाई गई है जो इस बात का संकेत है कि इन नियुक्तियों में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है।
निलंबित हुए 20 दारोगाओं में से कई के प्रमाण पत्र नकली
इस संदर्भ में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने बताया कि 2015 में हुए दारोगा भर्ती घोटाले में नए तथ्य निकल कर सामने आ रहे हैं। निलंबित किए गए 20 दारोगाओं में से कई की दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट भी जाली होने के प्रमाण मिले हैं। इस प्रकरण पर जांच विजिलेंस विभाग कर रहा है। 30 और दारोगाओं के गले पर भी प्रशासन की तलवार लटक रही है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था ने बताया कि मामले की तफ्तीश लगातार जारी है। समय के साथ नए साक्ष्य भी निकल कर सामने आ रहे हैं और प्रशासन साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई कर रहा है ।
More Stories
4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई: सचिव पशुपालन, अस्वस्थ घोड़े को यात्रा मार्ग में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी
उत्तराखंड में धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद जैसी गतिविधियों पर की जा रही है सख्त कार्रवाई – मुख्यमंत्री धामी
केंद्रीय गृह मंत्री के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक के बाद सीएम धामी ने ली उच्चस्तरीय बैठक; चारधाम यात्रा, राष्ट्रीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई जाए- मुख्यमंत्री