May 7, 2025

Daroga Recruitment Scam: कई दारोगाओं की हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट भी नकली, बड़े स्तर पर घपला होने का संदेह

देहरादून: कांग्रेस के शासनकाल में हुई दारोगा भर्ती के प्रकरण पर लगातार ग्रहण लगता जा रहा है। अब फर्जीवाड़े के साथ-साथ कई दारोगाओं की हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट भी अवैध पाई गई है जो इस बात का संकेत है कि इन नियुक्तियों में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है।

निलंबित हुए 20 दारोगाओं में से कई के प्रमाण पत्र नकली 

इस संदर्भ में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने बताया कि 2015 में हुए दारोगा भर्ती घोटाले में नए तथ्य निकल कर सामने आ रहे हैं। निलंबित किए गए 20 दारोगाओं में से कई की दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट भी जाली होने के प्रमाण मिले हैं। इस प्रकरण पर जांच विजिलेंस विभाग कर रहा है। 30 और दारोगाओं के गले पर भी प्रशासन की तलवार लटक रही है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था ने बताया कि मामले की तफ्तीश लगातार जारी है। समय के साथ नए साक्ष्य भी निकल कर सामने आ रहे हैं और प्रशासन साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई कर रहा है ।

You may have missed