August 21, 2025

सराहनीय कार्य:-जरूरतमंद बच्चों को कम्बल बाटे, नशे से दूर रहते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति की शपथ दिलाई

आज देहरादून स्थित C. N.I Boys inter collage, मिशन स्कूल में प्रधानाचार्य श्री N. Andrews सर और उनकी समस्त अध्यापकों द्वारा एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया जोकि सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। प्रधानाचार्य एवं उनकी टीम द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंद बच्चो को सर्दी के मौसम को देखते हुए कंबल वितरण का कार्यक्रम स्कूल के प्रांगण में रखा गया जिसमे दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन जी को बतौर मुख्य अतिथि बुलाकर उनके हाथों से उन जरूरत मंद बच्चो को कंबल बाटे गए।

बच्चों को दिलायी लक्ष्य प्राप्ति एवं नशे से दूर रहने की शपथ

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पंकज मैसन जी द्वारा बच्चो से वादा करने को कहा की वह नशे से दूर रहेंगे और पढ़ाई में अपना पूरा ध्यान देंगे और अपना एक गोल अभी से सेट करेंगे की उन्हें आगे जाकर क्या बनना है और क्या करना है उसके लिए मेहनत करे और स्कूल के साथ अपने माता पिता का नाम रौशन करे। इस अवसर पर दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक सुशील अग्रवाल, महामंत्री पंकज दीदान, युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी, युवा महामंत्री दिव्य सेठी मौजूद रहे।