देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह से फोन पर बातचीत कर उनकी मांगों को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी जो भी मांगें हैं, उन पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने दोनों नेताओं से धरना समाप्त करने और विधायक आवास पर लौटने की अपील की। आपको बता दें कि कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस की विधायक आज सदन की कार्रवाई समाप्त होने के बाद भी सदन में ही धरने पर बैठ गए थे,ऐसे में देखना यह होगा कि जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह से फोन पर बात की गई है,तो क्या मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बात को मानते हुए कांग्रेस विधायक धरना समाप्त कर अपने कमरों में जाते हैं या फिर मुख्यमंत्री की बात न मानकर भी रात सदन में ही गुजारते हैं।
More Stories
पत्रकारों पर मुकदमे को लेकर हरक सिंह रावत का बयान, कहा– यह लोकतंत्र की आवाज दबाने जैसा कदम
कांग्रेस ने उत्तराखंड में भी वोट चोरी का लगाया आरोप
पंकज क्षेत्री ने आपदा पर सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा – आपदा में सरकार फेल