August 21, 2025

केंद्र सरकार ने कोविड वैक्सीन भेजनी की बंद, नए साल से उत्तराखंड में टीकाकरण होगा बंद

त्तराखंड में नए साल से कोविड टीकाकरण बंद हो जाएगा। केंद्र सरकार ने भी कोविशील्ड और कोवॉक्सिन भेजनी बंद कर दी है। राज्य के पास उपलब्ध वैक्सीन से ही 31 दिसंबर तक निशुल्क टीकाकरण अभियान को चलाया जाएगा।

वर्तमान में कोरोना संक्रमण का खतरा सामान्य हो गया है और लोग भी वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे केंद्र सरकार ने भी राज्यों को वैक्सीन की डोज देनी बंद कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने हिमाचल से 50 हजार वैक्सीन ली है। जिससे 31 दिसंबर तक प्रदेश में टीकाकरण चलाया जाएगा। नए साल से टीकाकरण अभियान को बंद किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के पास दो-तीन हजार वैक्सीन डोज बची हुई हैं।

प्रदेश मे संक्रमण दर मात्र 0.17 प्रतिशत 

सैंपल जांच के आधार पर प्रदेश मे संक्रमण दर 0.17 प्रतिशत दर्ज की गई। वर्तमान मे पूर्ण प्रदेश मे मात्र 29 सक्रिय मामले है।

प्रदेश मे कोविड टीकाकरण का विवरण 

प्रदेश मे अब तक हेल्थ वर्कर्स को 1,20,365 पहली डोज, 1,88,540 दूसरी डोज, फ्रंटललाइन वर्कर्स को 1, 88,540 पहली तथा 1, 89,226 दूसरी डोज इसीप्रकार 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को 4, 02,309 व 3,15,984, एवं 15 से 18 आयु वर्ग को 5, 32,563 एवं 4,65,945, तथा 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को 78,70,246 एवं 76,29,394 तथा 21,97,784 एहतियाती डोज लगाई जा चुकी हैं।

यह कहा स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने 

वर्तमान में कोविड टीकाकरण चल रहा है। लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण हो चुका है। संक्रमण का प्रभाव कम होने से लोग वैक्सीन लगवाने नहीं आ रहे हैं। 31 दिसंबर तक कोविड वैक्सीनेशन चलेगा। इसके बाद वैक्सीनेशन बंद करने का फैसला सरकार की ओर से लिया जाएगा।