January 26, 2026

Breaking: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, 12 से ज्यादा लोगों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त; डीएम, एसपी समेत टीम रवाना

Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक और बड़ा हादसा हुआ है। चमोली जिले में सवारियों से भरा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वाहन में करीब 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं। डीएम, एसपी एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।

Accident in Chamoli: जोशीमठ चमोली में वाहन दुर्घटनाग्रस्त

Chamoli accident

चमोली जिला सूचना अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वाहन में करीब 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि, वाहन जोशीमठ से किमाणा की ओर जा रहा था। फिलहाल हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।