देहरादून: एसटीएफ (STF) ने संडे को दिल्ली के मॉडल टाउन एरिया में छापेमारी कर 15 हजार के इनामी बदमाश सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया।एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि सुधीर कुमार पुत्र दलीप सिंह निवासी पूरनपुर थाना, जसपुर, ऊधम सिंह नगर थाना जसपुर से वांछित चल रहा था। एसटीएफ को सूचना मिली कि सुधीर कुमार मॉडल टाउन दिल्ली में छिप कर रह रहा है। इस सूचना पर कल देर रात में एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापा मारकर उसे दबोच लिया। वह एक किराए के मकान में छिपकर रह रहा था।
गंभीर मारपीट में था वांछित
एसएसपी एसटीएफ ने बताया गया कि सुधीर कुमार ने इस वर्ष मार्च पूरनपुर ऊधमसिंह निवासी हरिराज सिंह पुत्र भगवंत सिंह पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया था। तब से वह फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ पहले भी आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
अब तक 11 कुख्यात किए गए गिरफ्तार
उत्तराखंड एसटीएफ पिछले एक महीने से राज्य में नामजद फरार, वांछित और इनामी अपराधियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत अब तक 11 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी किया जा चुका है। इसके लिए उत्तराखंड के अलावा यूपी, दिल्ली और हरियाणा में भी एसटीएफ छापेमारी कर चुकी है।
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में यह अभियान वांछित फरार और इनामी अपराधियों की धपकड़ के लिए चलाया जा रहा है। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
More Stories
मैक्स अस्पताल, देहरादून के डॉक्टरों ने 190 किलो वजन वाली 41 वर्षीय महिला को उन्नत बैरिएट्रिक सर्जरी के माध्यम से दी नई ज़िंदगी
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश, सचिव आपदा प्रबंधन एवं उपाध्यक्ष की जनपदों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर की चर्चा