देहरादून: उत्तराखंड काँग्रेस में कुछ भी ठीक नही चल रहा है। यँहा आलम यह हैं, कि एक गुट दूसरे गुट को नीचा दिखाने के लिये कुछ भी करने को तैयार है। किसी भी नेता को न तो पार्टी की प्रतिष्ठा से कोई मतलब है और न ही काँग्रेस की डुबती नाव को बचाने के लिये कोई प्रयास करने से।
भले ही प्रदेश नेतृत्व या बड़े नेता बोलते रहे कि सब कुछ ठीक है और काँग्रेसी एकजुट है, परंतु हर रोज कोई न कोई आपसी गुटबाजी की कहानी सामने आ ही जाती है।
पोस्टर ने खड़ा किया सवाल प्रदेश अध्यक्ष कौन?
पिछले दिनों प्रीतम सिंह के पोस्टर को लेकर बडा विवाद हुआ तो कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस भवन मे प्रोटोकॉल के हिसाब से पोस्टर लगाने की बात कही थी। आज एक और पोस्टर काफी चर्चाओं मे आ गया जो कांग्रेस भवन मे लगा दिखाई दिया जिसने करण माहरा के प्रदेश अध्यक्ष होने पर ही सवालिया निशान लगा दिया।
यह पोस्टर हैं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के ख़ास हरेंद्र सिंह लाड़ी का जिसमे प्रोटोकॉल के हिसाब से फोटो तो सबकी लगाई गई लेकिन जो लिखा गया उसने सबको हैरानी मे डाल दिया बधाई देने वालों ने लाड़ी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने की बधाई दें डाली।
नेता प्रतिपक्ष के बेटे एवं पुर्व विधायक ने दी बधाई?
कमाल की बात तो यह है कि इस पोस्टर में बधाई देने वालो में सबसे पहला फ़ोटो नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के पुत्र और पुर्व विधायक रहे संजीव आर्य का है। जिसके बाद यह चर्चा आम हो गयी कि क्या बाकई करण माहरा को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से हटा दिया गया है? और लाडी को कब और किसने प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया?
लाडी बने है किसान काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
जब भारत फर्स्ट न्यूज़ ने काँग्रेस भवन में संपर्क किया तो पता चला कि लाडी तो किसान काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुए है और गलती से ये पोस्टर बन कर लग गया है। प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा ही है।
काँग्रेस में है अनुशासन की कमी
इस घटना के बाद सवाल यह उठता है कि काँग्रेस में अनुशासन नाम की कोई चीज़ है ही नही, फिर चाहे वह नेता हो या उनके समर्थक सभी के सभी सिर्फ और सिर्फ अपना नाम चमकाने में लगे हुए है।
एक बड़ा सवाल यह भी है कि क्या कोई भी कभी भी कैसा भी पोस्टर काँग्रेस भवन में लगा सकता है? वँहा मौजूद लोग क्या करते है वँहा? जो अपने ही प्रदेश अध्यक्ष की किरकिरी होते हुए देखते भी है और फेसबुक आदि पर माखोल भी उड़ाते है।
More Stories
मैक्स अस्पताल, देहरादून के डॉक्टरों ने 190 किलो वजन वाली 41 वर्षीय महिला को उन्नत बैरिएट्रिक सर्जरी के माध्यम से दी नई ज़िंदगी
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश, सचिव आपदा प्रबंधन एवं उपाध्यक्ष की जनपदों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर की चर्चा