Accident in Tehri: टिहरी के आगराखाल-कुसरेला मार्ग के पास एक ऑल्टो कार हादसे की शिकार हो गई। हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौत हुई है और एक सवार घायल हुआ है।
यह हादसा ग्राम सलडोगी के पास हुआ। सूचना पाकर एसडीआरएफ (SDRF) ढालवाला घटनास्थल के लिए रवाना हुई है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे लगभग कुसरेला मोटर मार्ग ग्राम सलडोगी के समीप ऑल्टो कार खाई में गिर गई। कार में तीन व्यक्ति सवार थे। तीनों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी। सभी कार सवार आगराखल से सलडोगी गांव जा रहे थे।
मृतकों के नाम:
- दीवान सिंह पुत्र सुन्दर सिंह उम्र 52 वर्ष, पता ग्राम फकोट।
- सतीश सिंह पुत्र जगत सिंह उम्र 37 वर्ष, पता ग्राम कसमोली।
- कुंवर सिंह पुत्र शेर सिंह उम्र 57 वर्ष, पता ग्राम आगराखल।
More Stories
अंतराष्ट्रीय प्रवासी सम्मेलन का आयोजन, उत्तराखंड के विकास में योगदान देने वाले प्रवासियों को सीएम ने किया सम्मानित
डीएम सविन बंसल सख्त, सड़क निर्माण शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज होंगे मुकदमें
डीएम सविन बंसल के प्रयासों से जनपद में सुधरती स्वास्थ्य सेवाएँ, मिली 03 नई एम्बुलेंस, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक भवन के टेंडर जारी