January 13, 2025

Accident: टिहरी में कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मृत्यु, एक घायल

Accident in Tehri: टिहरी के आगराखाल-कुसरेला मार्ग के पास एक ऑल्‍टो कार हादसे की शिकार हो गई। हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौत हुई है और एक सवार घायल हुआ है।

यह हादसा ग्राम सलडोगी के पास हुआ। सूचना पाकर एसडीआरएफ (SDRF) ढालवाला घटनास्थल के लिए रवाना हुई है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे लगभग कुसरेला मोटर मार्ग ग्राम सलडोगी के समीप ऑल्टो कार खाई में गिर गई। कार में तीन व्यक्ति सवार थे। तीनों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी। सभी कार सवार आगराखल से सलडोगी गांव जा रहे थे।

मृतकों के नाम:

  • दीवान सिंह पुत्र सुन्दर सिंह उम्र 52 वर्ष, पता ग्राम फकोट।
  • सतीश सिंह पुत्र जगत सिंह उम्र 37 वर्ष, पता ग्राम कसमोली।
  • कुंवर सिंह पुत्र शेर सिंह उम्र 57 वर्ष, पता ग्राम आगराखल।

You may have missed