August 22, 2025

नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की नगर निकाय सर्च कमेटी की बैठक।

देहरादून: आम आदमी पार्टी का मनोबल इस समय MCD और गुजरात चुनावों के परिणामों से अपने चरम पर है और होना भी चाहिए, अखिरकार इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करना कोई मज़ाक नहीं है। अब उत्तराखंड के नगर निगम और निकाय चुनावों में अपना कमाल दिखाने के लिये तैयार है आम आदमी पार्टी।

इसीक्रम में आज प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नगर निगम सर्च कमेटी के इंचार्ज आर पी रतूड़ी  की अध्यक्षता मे आगामी 2023 नगर निगम चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें देहरादून विधानसभा अध्यक्ष एवं वार्ड के कार्यकर्ता  मौजूद रहे।

बैठक को प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने किया संबोधित 

बैठक को प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले नगर निगम के चुनाव में प्रत्येक कार्यकर्ता की अहम भूमिका होगी देहरादून एवं सभी निगमों में आम आदमी पार्टी चुनाव में भागीदारी करेगी । उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों को उठाकर नगर निगम की विभिन्न मलिन बस्तियों में रह रहे लोगों की आवाज सरकार तक पहुंचाने का काम प्रत्येक कार्यकर्ता करेगा।उन्होंने कहा कि जिस तरह आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार है,दिल्ली मैं खुद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जी की सरकार एवं नगर निकाय के पार्षदों के साथ मिलकर एक बेहतर इंडिया नंबर वन मॉडल बनाने का काम कर रहे हैं, ठीक उसी तरह से उत्तराखंड को भी एक नए आयाम तक पहुंचाने का काम आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में करेगी। धामी सरकार की विफलताओं को और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर जनता के सुझाव एवं नगर निगम को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है, इस पर पार्टी मुद्दों और तथ्यों के आधार पर काम करेगी। महंगाई ,बेरोजगारी ,पलायन के अलावा उत्तराखंड के अंदर सड़क,नाली,बिजली,पानी,स्वास्थ्य,सेवाओं में भी बेहतरीन हो सके इसके लिए भी जन जागरण अभियान चला कर जागरूक करेंगे ।

बैठक में देहरादून के सह प्रभारी अमित कुमार, उमा सिसोदिया, कमलेश रमन, नितिन जोशी,राधा सिंह,सुधा पटवाल, सीपी सिंह, रेहाना परवीन, बलवंत पवार ,विपिन नेगी, अशोक सेमवाल ,नासिर खान, डॉक्टर शोएब अंसारी, सुशील सैनी, हरकिशन सिंह जगदीश कांडपाल आदि मौजूद रहे।