Law of Attraction: “किसी चीज को पूरी शिद्दत से चाहो तो सारी कायनात उसे आपसे मिलवाने की कोशिश में लग जाती है “,शाहरुख खान का यह डायलॉग आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा ,पर क्या आप जानते हैं कि पूरी कायनात आपको भी आपके सपनों से मिलवाने की कोशिश कर सकती है ,जी हां आकर्षण के नियम( Law of Attraction) के द्वारा आप अपनी सभी सपनों को वास्तविकता में बदल सकते हैं। तो आइये जानते है टैरो कार्ड रीडर साक्षी शर्मा से कि क्या है यह चमत्कारी नियम?
क्या है आकर्षण का नियम (law of attraction)-
इस नियम से आप अपने जीवन में सकारात्मक (Positive ) तथा नकारात्मक (negative ) चीजों को अपने विचारों और कर्मों से अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। यूनिवर्स यानी प्रकृति में सबकुछ ऊर्जा से निर्मित है, इसीलिए जो ऊर्जा आप प्रकृति को देंगे प्रकृति भी आपको वही ऊर्जा प्रदान करेगी। उदाहरण के लिए यदि आप किसी ज्योतिष के पास जाते हैं और वह आपको ग्रह दशा देखकर यह बताता है कि आपका यह ग्रह कमजोर है और आपको इस मंत्र का सवा लाख जप कराना होगा इसी से आपका ग्रह शांत होगा, तो उन मंत्रों के द्वारा हम प्रकृति में एक पॉजिटिव ऊर्जा का संचार कर रहे हैं और वही ऊर्जा घूमकर कर हमारे पास आती है, तो हमें लाभदायक फल मिलते हैं। इसी तरह जब हम सकारात्मक विचार अपने मन में सोचते हैं और प्रकृति में संचार करते हैं तो प्रकृति उपहार स्वरूप वही सकारात्मकता हमारे जीवन में ले आती है।

कैसे करें आकर्षण के नियम का प्रयोग –
याद रखें मनुष्य को भोजन प्रकाश अग्नि वायु आदि सभी महत्वपूर्ण चीजें प्रकृति के द्वारा ही प्रदान की गई है,संसार में ऐसी कोई वस्तु नहीं जो प्रकृति आपको ना दे पाए परंतु इस नियम का प्रयोग करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें।
1.पॉजिटिव इंटेंशन सेट करना –
सर्वप्रथम अपने मस्तिष्क में पॉजिटिव होकर एक इंटेंशन सेट कीजिए। यह इंटेंशन एकदम क्लियर होनी चाहिए,उदाहरण के तौर पर यदि आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं,तो अपने माइंड में एक इंटेंशन सेट कीजिए कि मुझे एक अच्छी नौकरी मिल गई है।
2-यूनिवर्स से साइन मांगिए –
सर्वप्रथम अपने सपनों को पूरा करने के लिए यूनिवर्स से प्रार्थना कीजिए, जैसे – यूनिवर्स मैंने इस नौकरी के लिए बहुत मेहनत की है, कृपया मुझे नौकरी प्रदान करें। अगर मैं इस कार्य के लिए आकर्षण के नियम का प्रयोग कर सकता हूं,तो कृपया 24 घंटों के अंदर मुझे एक साइन दें -जैसे 24 घंटों के अंदर मुझे एक पीली तितली दिखे तो मैं समझ जाऊंगा कि मैं मेनिफेस्ट कर सकता हूं।
पॉजिटिव एफर्मेशंस का प्रयोग करें-
अपनी इच्छा के अनुसार स्वयं कुछ पॉजिटिव एफर्मेशंस का निर्माण करें। जैसे- थैंक यू यूनिवर्स मेरी बहुत अच्छी नौकरी लग गई है। थैंक यू यूनिवर्स मेरी शादी मेरे स्पेसिफिक पर्सन से हो गई है।ध्यान रहे एफर्मेशंस बोलते समय किसी नेगेटिव शब्द जैसे ‘नहीं’, ‘मत’ आदि का प्रयोग ना करें।
3- अपने विजन बोर्ड का निर्माण करें-

आप अपने जीवन में जो भी आकर्षित करना चाहते हैं,उसके आधार पर चित्रों का चयन करें, जैसे यदि आप एक धनवान व्यक्ति बनना चाहते हैं, तो धन और धनवान व्यक्तियों के चित्र का एक विजन बोर्ड बनाएं और कोशिश कीजिए उसे दिन में तीन से चार बार आप जरूर देख पाए। धीरे-धीरे आपका मस्तिष्क यह स्वीकार कर लेगा कि आप एक धनवान व्यक्ति हैं और यही ऊर्जा आप यूनिवर्स में भेजेंगे और वही प्रकृति आपको प्रदान करेगी।
4-अपने सपनों को सच होता हुआ देखें-

आप अपने जीवन में जो भी आकर्षित कर रहे हैं,आप कल्पना कीजिए कि आप वही जीवन जी रहे हैं, जैसे यदि आप चाहते हैं कि आप एक अच्छे बिजनेसमैन बने, तो आप कल्पना कीजिए कि आप एक अच्छे बिजनेसमैन बन चुके हैं।आपकी कंपनी में बहुत सारे लोग काम कर रहे हैं और आप अपने सारे सपने पूरे कर चुके हैं।
5-पानी से करें सब कुछ आकर्षित-

पानी हमारे शरीर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। पानी की ऊर्जा अत्यंत लाभदायक होती है, पर क्या आप जानते हैं, पानी की ऊर्जा को आकर्षित करके आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं? जब भी पानी पिए कोशिश करें कांच के गिलास में पानी पिए,गिलास को अपने बाएं हाथ की हथेली पर रखकर दाएं हाथ से पकड़ कर पानी को देखते हुए पॉजिटिव एफर्मेशंस बोले,उसके बाद उसे पी ले।आप देखेंगे कुछ समय बाद वही चीजें आपके जीवन में आकर्षित होने लगेगी।
6- आभार प्रकट करें-

ईश्वर और प्रकृति ने हमें बहुत सारे उपहार दिए हैं।अतः ईश्वर को सदैव आभार प्रकट करें,यह आभार आप लिखित और मौखिक दोनों रूप में कर सकते हैं। जैसे- धन्यवाद ईश्वर आपने मुझे इतना अच्छा परिवार दिया,धन्यवाद ईश्वर आपने मुझे स्वस्थ शरीर दिया।
7- लेट गो (let go) करना सीखें-

जब भी आप आकर्षण के नियम का प्रयोग करते हैं, तो ध्यान रहे लेट गो (let go)का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है,यदि आप हमेशा यही सोचते रहेंगे के यह वस्तु मुझे कब मिलेगी? ऐसा क्यों नहीं हो रहा है ?तो आप अपनी मेनिफेस्टेशन में ब्लॉकेज क्रिएट करेंगे।इसलिए एक निश्चित समय पर पॉजिटिव एफर्मेशंस बोलिए और उसके बाद उसे भूल जाइए क्योंकि यूनिवर्स को सरप्राइस देना बहुत अच्छा लगता है।
8- 10 से 20 मिनट ‘ध्यान’ (Meditation) अवश्य करें-

ध्यान हमारे मन मस्तिष्क को शांत रखता है और हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। अतः ध्यान अवश्य करें, इससे आप सकारात्मक चीजों को और अधिक गति से आकर्षित कर सकते हैं।
तो इस तरह आकर्षण के नियम का प्रयोग करके आप अपने जीवन में अपने सभी सपनों को पूरा कर सकते हैं।
लेख: सधन्यवाद साक्षी शर्मा, टैरो कार्ड रीडर, देहरादून



More Stories
धर्म एवं संस्कृति: चिकन पॉक्स को हिंदू धर्म में क्यों पूजा जाता है माता के रूप में? जानिए वजह
Char Dham Yatra 2023: 22 अप्रैल को गंगोत्री,यमुनोत्री एवं 26 को केदारनाथ धाम के खुलेंगे कपाट, विश्व भर के भक्त करेंगे यात्रा
Dehradun: परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सुरक्षा चूक, मंच तक पहुचें सैकड़ों लोग