आज मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 35 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही अब रेपो रेट बढ़कर 6.25 फीसदी पहुंच गया है।बढ़ती महंगाई को काबू में करने के लिए रिजर्व बैंक ने मई में ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की थी। इसके बाद जून, अगस्त, सितंबर और अब दिसंबर को मिलाकर रिजर्व बैंक अब तक ब्याज दरों में 2.25 प्रतिशत की बढोत्तरी कर चुका है। रिजर्व बैंक गवर्नर के अनुसार आरबीआई ने महंगाई में कमी लाने के लिए रेपो रेट में बढ़ोतरी की है।
रेपो रेट बढ़ने से किस का फायदा किस का नुकसान
रेपो रेट बढ़ने से होम लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे।रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर देने से अब यह तय है कि देश के प्रमुख बैंक भी आज या कल में ब्याज दरें बढ़ा देंगे। पिछली बढ़ोत्तरी के बाद देश में होम लोन की औसत दर 8 फीसदी के करीब आ गई थी। ऐसे में अब दरें 8.5 फीसदी पहुंच सकती है।
परंतु अच्छी खबर यह है कि फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वालों को फायदा होगा।
More Stories
पूरे विश्व के साथ ही सोशल मीडिया पर भी छाया “उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट -2023”
फ़िल्म ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट एन्ड प्रोडक्शन रिसर्च की स्थापना हेतु एमओयू
Global Investors Summit: PM मोदी ने किया इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, धामी बोले- पीएम मोदी ने समिट की शोभा बढ़ाई