Mumbai: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। जहां एक तरफ उनकी निजी जिंदगी में उत्थल-पुत्थल मची हुई है, वहीं दूसरी तरफ शर्लिन चोपड़ा के केस में गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।
बीते दिनों राखी सावंत को अंबोली पुलिस ने शर्लिन चोपड़ा द्वारा किए गए केस में एक्शन लेते हुए राखी सावंत को कस्टडी में ले लिया था। हालांकि, घंटों तक पूछताछ करने के बाद ड्रामा क्वीन को शाम में छोड़ दिया गया था। लेकिन राखी ऐसा दोबारा नहीं होने देना चाहती हैं। इसी कारण से अभिनेत्री ने आज बॉम्बे हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर कर दी है।
शर्लिन चोपड़ा ने किया है मुकदमा
शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद हाल ही में अंबोली पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए राखी सावंत को हिरासत में लिया था। हालांकि, अब राखी सावंत गिरफ्तारी से बचने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गई हैं। दरअसल, आज अभिनेत्री ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की है। एनआई द्वारा साझा किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, ‘ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने गिरफ्तारी से बचने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। राखी सावंत पर महिला मॉडल यानी शर्लिन चोपड़ा के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो इंटरनेट पर वायरल करने का आरोप है। मॉडल की शिकायत के बाद अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।’
पुलिस ने राखी को 19 जनवरी को लिया था हिरासत में
आपको बता दें, राखी सावंत को अंबोली पुलिस ने बीती 19 तारीख को हिरासत में लिया था, जिसकी वजह शर्लिन चोपड़ा से चल रहा उनका विवाद था। शर्लिन चोपड़ा ने बीते साल 9 नवंबर 2022 को राखी सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। अभिनेत्री ने राखी पर आरोप लगाया था कि ड्रामा क्वीन ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं शर्लिन के मुताबिक राखी बिना मतलब ही उनके, राज कुंद्रा और साजिद खान के बीच चल रही लड़ाई में कूद पड़ी थी, जिसके बाद राखी ने सोशल मीडिया पर शर्लिन चोपड़ा की बोल्ड तस्वीरें वायरल कर दी थीं। इसी मामले में राखी सावंत को हिरासत में ले लिया गया था।
More Stories
लोनी(शर्मनाक हरकत): मौलवी ने मस्जिद में किया बच्चे से दुष्कर्म, हुआ फ़रार, मुकदमा दर्ज
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने सिद्धू को बताया खूंखार जानवर, कहा उनसे दूर रहें… जानिए पूरा मामला
UP News: 70 साल के ससुर ने अपनी ही बहु से कर ली शादी, वजह जानकर सोचने पर हो जाएंगे मजबूर!