January 22, 2026

Rakhi Sawant: राखी सावंत की गिरफ्तारी पर खुलकर बोले पति आदिल, बताया क्या किया था पुलिस ने 19 जनवरी को राखी के साथ

Mumbai: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। वहीं हाल ही में 19 जनवरी को खबर आई थी कि राखी सावंत को अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया के सामने आकर आरोप लगाया कि राखी ने उनकी आपत्तिजनक फोटोज़ वायरल की थी, जिसके बाद उन्होंने FIR दर्ज कराई थी। इन सभी खबरों के बीच अब राखी के पति आदिल ने सच्चाई का पर्दाफाश कर दिया है।

राखी की गिरफ्तारी पर बोले पति आदिल 

आपको बता दें कि राखी सावंत के पति आदिल ने बताया कि राखी को अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था, बल्कि वो पूछताछ के लिए खुद ही पुलिस स्टेशन गई थीं। मीडिया से हुई बातचीत में आदिल ने कहा, “काफी समय से राखी को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था, लेकिन काम की वजह से वो नहीं जा सकीं। दुबई में हमारा एक शो था जिसके बाद वो बिग बॉस मराठी हाउस के अंदर गईं। जब वो बाहर आई, तो वो अपनी मां के साथ व्यस्त हो गई, जिनका कैंसर का इलाज चल रहा है।”

आदिल ने बताया कि क्या किया था पुलिस ने 

इसके आगे आदिल ने कहा, “अंबोली पुलिस ने राखी से कहा कि वो उनकी मां के हालात से वाकिफ है, तो एक्ट्रेस के पास जब भी टाइम हो वो आ सकती हैं। तो राखी खुद गईं और गिरफ्तार नहीं हुई। उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया, पुलिस ने उसका फोन ले लिया, जो जल्द ही वापस कर दिया जाएगा।”

अफवाह के बारे में नहीं था पता 

आदिल ने गिरफ्तारी वाली बात पर आगे कहा, “शाम को ही हमें उनके गिरफ्तार होने की अफवाहों के बारे में पता चला। अगर हमें पहले पता होता कि ऐसा कुछ फैलाया जा रहा है तो हम थाने में अपना बयान दर्ज कराने के बाद मीडिया के सामने सफाई देते।”