December 22, 2024

Pathan Box Office Collection: पठान की हुई बल्ले-बल्ले, आधे दिन में ही कमाए 20.35 करोड़, तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड!

Pathan Box Office Collection: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनीं पठान शुरूआत से ही लोगों के बीच क्रेज पैदा कर रही थी । चार साल बाद फ़िल्मों में वापसी कर रहे शाहरुख खान को फ़िर से सिल्वर स्क्रीन पर देखने का उत्साह लोगों में देखने लायक है, नतीजतन फ़िल्म की एडवांस बुकिंग ने रिकॉर्ड तोड कमाई की। आज दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हुई पठान ने अकेले ओपनिंग़ डे पर ही जबरदस्त टिकट की बिक्री की। नतीजतन पठान का शुरूआती बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन उम्मीदों को पार कर गया।

सुबह से ही दिखी दर्शकों की लंबी लाइन 

सुबह से ही थियेटर के बाहर फैंस की लंबी लाइन देखने को मिली। थियेटर के अंदर से भी फैंस के कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें पठान के साथ उनके फैंस भी झूमते नजर आ रहे हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, अब फिल्म के आधे दिन का कलेक्शन सामने आया है और फिल्म ने ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

पठान की शानदार कमाई

तरण आदर्श ने ‘पठान’ के आधे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट शेयर की है। जिसमें फिल्म ने 3 बजे तक दमदार कमाई कर ली है। PVR में ‘पठान’ ने 3 बजे तक 9.40 करोड़ की कमाई कर ली है, INOX में फिल्म ने 7.05 करोड़ का कलेक्शन किया, Cinepolis में 3.90 करोड़ की कमाई हुई है। फिल्म ने दोपहर तक 20.35 करोड़ की कमाई कर ली है, जो वॉर की कमाई से ज्यादा है। ऋतिक रोशन ने आधे दिन तक 19.67 करोड़ की कमाई की थी। इसके साथ ही फिल्म ने वॉर का रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बना लिया है।

दिलचस्प बात यह है कि पठान ने अपने पहले दिन दोपहर 3 बजे तक यह उपलब्धि हासिल की है, शाम और रात के शो के संग्रह की गणना की जानी बाकी है । इस तथ्य को देखते हुए, ट्रेड एनालिस्ट प्रिडिक्ट कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में पठान का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहेगा । वहीं पठान का ओपनिंग डे कलेक्शन भी 50+ करोड़ रह सकता है ।

देखना दिलचस्प होगा कि क्या शाहरुख खान की पठान कन्नड़ मूवी केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन (53.9 करोड़ रुपये), ऋतिक रोशन-स्टारर वॉर (53.3 करोड़ रुपये) और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान (52 करोड़ रुपये) का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। हालांकि शाहरुख खान की पठान आराम से हैप्पी न्यू ईयर के 44 करोड़ रुपये के पहले दिन के आंकड़े को पार कर लेगी और शाहरुख खान की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन जाएगी।

एक्शन अवतार में दिखे शाहरुख खान

पठान में शाहरुख खान फुल फ्लेज्ड एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। 32 साल के करियर में यह पहला मौका है जब शाहरुख पूरी तरह से एक्शन फिल्म करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी दमदार एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। वहीं जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया के काम की भी तारीफ हो रही है।

पठान में सलमान खान का जबरदस्त कैमियो

फिल्म में सबसे बेहतर जो फैंस को लगा वो सलमान खान का कैमियो है। सलमान इस फिल्म में टाइगर उर्फ अविनाश सिंह के रूप में कैमियो करते दिखे हैं। यह फिल्म यशराज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है।