December 22, 2024

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने सिद्धू को बताया खूंखार जानवर, कहा उनसे दूर रहें… जानिए पूरा मामला

Punjab: पटियाला जेल में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों बंद हैं। पंजाब सरकार द्वारा पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PPCC) के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को केंद्र के आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विशेष छूट देकर पटियाला जेल से रिहा नहीं करने का फैसला किया था।

इसको लेकर पंजाब के कई कांग्रेस नेताओं ने भगवंत मान सरकार की आलोचना की है। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने भी ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर निशाना साधा है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू 1988 के रोड रेज मौत के मामले में एक साल की सजा काट रहे हैं।

‘सिद्धू खूंखार जानवर, उनसे दूर रहें…’

सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”नवजोत सिंह सिद्धू खूंखार जानवर की कैटेगरी में आते हैं, इसलिए सरकार उन्हें आजादी के 75वें वर्ष पर राहत नहीं देना चाहती है। आप सभी से अपील है कि उनसे (नवजोत सिंह सिद्धू) दूर रहें।”

हो गयी थी स्वागत की तैयारी 

नवजोत सिंह सिद्धू के सहयोगी नरिंदर लाली ने कहा कि गुरुवार की सुबह पटियाला नगर निगम ने सिद्धू के स्वागत में लगाए गए होर्डिंग को भी हटा दिया। भगवंत मान सरकार ने सिद्धू के मामले को विशेष छूट के लिए स्थानांतरित नहीं किया था। हमने तो सिद्धू के स्वागत की तैयारी भी कर ली थी। हमें उम्मीद थी कि उन्हें अंतिम समय पर रिहा कर दिया जाएगा क्योंकि सिद्धू ने अपनी जेल की अवधि का 66 प्रतिशत पूरा कर लिया था और केंद्र की रिहाई नीति की श्रेणी 6 के तहत छूट के लिए पात्र थे। हालांकि, राज्य सरकार ने उनकी फाइल आगे नहीं बढ़ाई।

इस जुर्म की काट रहे हैं सजा 

नवजोत सिंह सिद्धू 1988 के रोड रेज मामले में 24 मई 2022 से पटियाला जेल में सश्रम कारावास की सजा काट रहे हैं। सरकार ने पिछले महीने उनका मामला स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखा था लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया था। सूत्रों ने कहा कि पंजाब सरकार सिद्धू को रिहा करके विपक्ष को संभालना नहीं चाहती थी, क्योंकि राज्य में ‘बंदी सिख’ (सिख कैदी) का मुद्दा एक विवादास्पद विषय है।