Kurukshetra: करीब दर्जनभर नकाबपोश बदमाशों ने एक शख्स के हाथ काट दिए और उसके कटे हुए हाथों को साथ ले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना सोमवार, 9 जनवरी की है। कुरुक्षेत्र के हवेली इलाके में स्थित एक ढाबे पर नकाब पहने दस-बारह बदमाश दाखिल हुए और वहां बैठे जुगनू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के दौरान बदमाशों ने जुगनू के दोनों हाथ काट दिए। इसके बाद बदमाश जुगनू के दोनों कटे हुए हाथ अपने साथ ले गए। घटना के बाद पीड़ित को लोकनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से उसे चंडीगढ़ स्थित PGI में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हो सकता है हाथ!
कुरुक्षेत्र पुलिस ने बताया कि पीड़ित शख्स जुगनू की कई लोगों से पुरानी रंजिश है। मौके पर पहुंचे इलाके के डीएसपी रामदत्त नैन ने अपने बयान में कहा, कि
‘पुलिस कंट्रोल रुम को घटना की सूचना मिली थी।कुछ लोगों ने फोन कर बताया था कि कुरुक्षेत्र के हवेली इलाके में वारदात हुई है।मैं जब यहां पहुंचा तो पता चला कि दस-बारह हथियारबंद लोगों ने जुगनू नाम के शख्स पर हमला किया और उसके दोनों हाथ काट दिए। बदमाश जुगनू के कटे हुए हाथ अपने साथ ले गए।’
डीएसपी रामदत्त ने आगे बताया कि पीड़ित का इलाज चल रहा है और उसके बयानों के आधार पर ही मामला दर्ज किया जाएगा। उनके मुताबिक आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। क्राइम तक के मुताबिक कुछ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिन बदमाशों ने ये हरकत की है वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं।उनके मुताबिक पुलिस जांच कर रही है, छापे मारे जा रहे हैं, जल्द ही इस पूरे मामले पर खुलासा होगा।


More Stories
गौकसी पर दून पुलिस का प्रहार: अवैध स्लाटर हाउस का भांडाफोड़, 80 किलो गौ मांस के साथ 1 गिरफ्तार
रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट: दून पोलिस और STF का शानदार काम,2 लाख का इनामी ‘विक्रम’ गिरफ्तार, मुठभेड़ में हुआ घायल
138 परक्राम्य लिखित अधिनियम में अपने मुवक्किल को उसकी गढ़ीकमाई दिलवाने के लिए वर्षो से चली कानूनी लड़ाई में अधिवक्ता वैभव कृष्ण पंडित ने जिताया मुकदमा!