August 22, 2025

नववर्ष पर जा रहें हैं माँ वैष्णों के दर्शनों के लिए तो जरूरी है यह कार्ड, नही तो लगेगा भारी जुर्माना!

Maa Vaishno Devi : नव वर्ष आने मे अब कुछ ही दिन बचे है, ऐसे में हर कोई किसी न किसी प्रकार से नववर्ष के स्वागत की तैयारी में लगा हुआ है। कोई घूमने का प्लान कर रहा है तो कोई किसी सिद्ध मंदिर के दर्शन कर नववर्ष का पहला दिन शुभ करना चाहता है।यदि आपने नववर्ष पर माता वैष्णों देवी के दर्शन करने का मन बनाया है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए ये कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। आइए जानते है कौनसा है कार्ड:-

माता वैष्णों देवी के सुगम दर्शन के लिए आरएफआईडी (RFID) कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। दरअसल, जम्मू और कश्मीर में माता वैष्णों देवी का दर्शन करने वालों की काफी भीड़ नववर्ष के दौरान आती है। श्राइन प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए कार्ड व्यवस्था लागू कर दी है। आरएफआईडी कार्ड के बिना किसी को भी वैष्णो देवी दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

श्राइन बोर्ड ने लगाए कार्ड स्कैनर, बिना कार्ड भारी जुर्माना

RFID कार्ड को अनिवार्य किए जाने के साथ ही वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन ने अत्याधुनिक कार्ड स्कैनर भी लगाए हैं। इन कार्ड्स को लेकर आप माता के दर्शन करने जा सकते हैं। दर्शन के बाद इन कार्ड्स को वापस करना होगा। हर जगह कार्ड स्कैनर मशीन व कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। एंट्रीज व एक्जिट पर इस कार्ड की जरूरत होगी। बाहर निकलने के पहले इस कार्ड को जमा करना होगा। जो लोग इन कार्डों को वापस नहीं करते हैं वे जुर्माना के लिए उत्तरदायी होंगे। आरएफआईडी सिस्टम को पहले से ही शुरू किया जा चुका है। आरएफआईडी कार्ड का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भीड़ न हो। बिना कार्ड के पाए जाने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है।

कैसे प्राप्त करें आएफआईडी कार्ड?

माता वैष्णों देवी यात्रा करने वालों को श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होता है। इसके अलावा कटरा स्थित यात्रा पंजीकरण काउंटर पर भी अपना विवरण देना होता हैं। श्राइन बोर्ड ने बताया कि कटरा स्थित यात्रा पंजीकरण काउंटर (YRC) से आरएफआईडी यात्रा एक्सेस कार्ड को प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने डिटेल्स वहां आईडी प्रूफ के साथ जमा करना होगा। इन कार्डों की बाणगंगा में जांच की जाती है। इसके अलावा रैंन्डम तरीके से अन्य किसी भी जगह जांच की जा सकती है। साथ ही इसको दिखाने के बाद जगह जगह एक्सेस मिल सकेगा।

माता वैष्णों देवी की मुख्य गुफा में जाने के लिए कार्ड सबसे जरूरी

माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड के अनुसार माता वैष्णों देवी की मुख्य गुफा में कोई मूर्ति नहीं है। यहां प्राकृतिक पिंडी है। इसका निर्माण प्राकृतिक चट्टान व बर्फ से होता है। मुख्य गुफा में भी जाकर कुछ लोग पूजा करते हैं। पूजा के समय तय संख्या में ही लोग पहुंचे इसके लिए भी आरएफआईडी बेहद जरूरी है। इस आईडी से यह अंदाजा लगाया जा सकेगा कि अंदर कितने लोग हैं। इससे अंदर की भीड़भाड़ को भी नियंत्रित किया जा सकेगा। साथ ही किसी प्रकार की अनहोनी होने पर कार्ड से उनको ढूंढ़ा भी जा सकता है।