गाजियाबाद: सिहानी गेट थाना क्षेत्र की एक कालोनी के साफ्टवेयर इंजीनियर को हनीट्रैप गिरोह ने अपना शिकार बना लिया। गिरोह की युवती ने उन्हें वाट्सएप पर वीडियो काल की और अश्लीलता शुरू कर दी। उन्होंने तत्काल काल को डिस्कनेक्ट किया। इस बीच आरोपितों ने स्क्रिन रिकार्डर के माध्यम से उनका वीडियो रिकार्ड कर उसे एडिट कर अश्लील बना दिया। अब आरोपित कभी क्राइम ब्रांच तो कभी यूट्यूब अधिकारी बनकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल से की है।
FB पर सोनिया नाम की युवती ने भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट
सिहानी गेट थाना क्षेत्र के एक युवक नोएडा की एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उनका कहना है कि उनके फेसबुक अकाउंट पर सोनिया नाम की युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद उसने फेसबुक मैसेंजर पर वीडियो काल की जो उन्होंने डिस्कनेक्ट कर दी। युवती ने फेसबुक से उनका मोबाइल नंबर लिया और चैटिंग शुरू कर दी। युवती ने उन्हें वाट्सएप पर वीडियो काल की और अश्लीलता शुरू कर दी।

अश्लील वीडियो व फोटो भेजकर किया ब्लैकमेल
युवती व उसके गिरोह में शामिल लोगों ने अश्लील वीडियो व फोटो भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़ित का कहना है कि युवती का नंबर उन्होंने ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। इसके बाद रंजन नाम के युवक ने उन्हें काल की और स्वयं को दिल्ली क्राइम ब्रांच से बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ शिकायत आई है। उनकी अश्लील वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होने जा रही है। इसके बाद उसने विवेक नाम के यूट्यूब अधिकारी का नंबर देकर वीडियो अपलोड होने से रुकवाने को कहा।
उन्होंने विवेक का फोन मिलाया तो उसने 50 हजार की मांग की। पीड़ित का कहना है कि आरोपी अलग-अलग नंबरों से फोन करके उनसे पैसों की मांग कर रहे हैं। थक हारकर पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दी। एडीसीपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि शिकायत पर जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।


More Stories
गौकसी पर दून पुलिस का प्रहार: अवैध स्लाटर हाउस का भांडाफोड़, 80 किलो गौ मांस के साथ 1 गिरफ्तार
रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट: दून पोलिस और STF का शानदार काम,2 लाख का इनामी ‘विक्रम’ गिरफ्तार, मुठभेड़ में हुआ घायल
138 परक्राम्य लिखित अधिनियम में अपने मुवक्किल को उसकी गढ़ीकमाई दिलवाने के लिए वर्षो से चली कानूनी लड़ाई में अधिवक्ता वैभव कृष्ण पंडित ने जिताया मुकदमा!