January 26, 2026

गाजियाबाद: गुरू बना हैवान, 2 साल तक छात्रा का करता रहा रेप

गाजियाबाद: हमारे समाज मे गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर रखा गया है। गुरु ही तो होता है,जिस पर आंख मूँद कर प्रत्येक माता पिता अपने जिगर के टुकड़े को उसके सुपुर्द कर देते है, क्योंकि वह यह जानते है,कि गुरु ही तो है,जो उनके बच्चों के भविष्य को सही दिशा देगा। परंतु कोई क्या करे अगर एक गुरु ही उनके भरोसे की हत्या करते हुए, गुरु-शिष्य की परंपरा को बदनाम करने का काम करे।

ऐसा ही एक मामला गाज़ियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र से सामने आया है। जंहा एक निजी स्कूल के शिक्षक ने अपनी ही एक छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया।

2 साल तक करता रहा हैवानियत 

गाजियाबाद के निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा का के साथ उसका शिक्षक 2 साल से बलात्कार कर रहा था। शिक्षक छात्रा को धमकी देता था कि अगर किसी को भी इस बारे में कुछ बताया तो वह छात्रा के परिवार को मार देगा, शिक्षक की धमकी से डरकर कक्षा 9 की छात्रा दो साल तक इस घटना की शिकार होती रही,अब छात्रा 11वीं कक्षा में है।

छात्रा ने जब अपने परिजन को बताई आपबीती 

जब छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए अपने परिजनों को अपने ऊपर हो रहे जुल्म के बारे में बताया तो परिवार वालों के पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक गई। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। छात्रा ने आरोप लगाए कि शिक्षक छात्रा को डराता और धमकाता था, उसके भाई और पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी देता था। आरोपी शिक्षक छात्रा को अलग-अलग होटल और अपनी कार में ले जाकर उसके साथ बलात्कार करता था।

आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए थे, इससे छात्रा बेहद डरी हुई थी, लेकिन जब श्रद्धा हत्याकांड सुर्खियों में आया और आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया, तो यह खबरें देख छात्रा ने हिम्मत आयी और उसने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार 

छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने दी जानकारी 

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी सौरव गुप्ता ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है, वह स्कूल में कंप्यूटर टीचर था। पीड़ित छात्रा से वह लगातार 2 साल से घिनौना काम कर रहा था, छात्रा को धमकी भी देता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है.