उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे में खजूरी खास क्षेत्र में पार्किंग में आगजनी से जुड़े क्राइम ब्रांच के मामले में मुख्य आरोपित एवं आप के पार्षद रहे ताहिर हुसैन समेत 12 पर कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोप तय कर दिए है।
फोटो: ताहिर हुसैन
जेएनयू छात्र उमर खालिद सहित 4 अन्य बरी
वहीं, उमर खालिद और चार अन्य को कोर्ट ने बरी कर दिया है। इस केस में अभी तक कुल 17 आरोपित थे। यह भी आरोप था कि 24 फरवरी 2020 को ताहिर के घर की छत से पार्किंग व अन्य जगहों पर आगजनी के लिए पेट्रोल बम फेंके गए थे।
फोटो: उमर खालिद
24-25 फरवरी 2020 को हुए थे दंगे
बता दें कि दयालपुर इलाके में 24 और 25 फरवरी 2020 को दंगे हुए थे, जिस दौरान कुछ लोगों गोली भी लगी थी। इस मामले में आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन समेत आठ लोगों को दिल्ली पुलिस ने आरोपित बनाया था। इस मामले में कोर्ट ने कहा था कि ताहिर हुसैन ने अपने घर की छत से गोलियां चलाई थी। इसे लेकर पांच नवंबर को कोर्ट ने मामले में आरोपितों पर आरोप तय हो चुके थे। इस दौरान खजूरी खास क्षेत्र में भी आगजनी की घटनाएं हुईं थीं,उसे लेकर ही शनिवार को कोर्ट ने आरोप तय किए है।
More Stories
गौकसी पर दून पुलिस का प्रहार: अवैध स्लाटर हाउस का भांडाफोड़, 80 किलो गौ मांस के साथ 1 गिरफ्तार
रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट: दून पोलिस और STF का शानदार काम,2 लाख का इनामी ‘विक्रम’ गिरफ्तार, मुठभेड़ में हुआ घायल
138 परक्राम्य लिखित अधिनियम में अपने मुवक्किल को उसकी गढ़ीकमाई दिलवाने के लिए वर्षो से चली कानूनी लड़ाई में अधिवक्ता वैभव कृष्ण पंडित ने जिताया मुकदमा!